तप से ही दुर्लभ वस्तु प्राप्त हो सकती है : आचार्य शुकदेव जी महाराज।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

दुख:भंजन महादेव मन्दिर में शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन मुख्य यजमान रहे मनमोहन शर्मा जगीरदार प्रसिद्ध अधिवक्ता।
श्रावण मास में शिव महापुराण कथा सुनने मात्र से मानसिक तनाव से मिलती मुक्ति।
प्रतिदिन प्रातः शिव पूजन के साथ अभिषेक हो रहा जिसमे गणमान्यजन ले रहे भाग।

कुरुक्षेत्र 27 जुलाई : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्राचीन दुख:भंजन महादेव मन्दिर परिसर सन्नेहित सरोवर पर आज शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन आचार्य शुकदेव जी महाराज ने आदि शक्ति मां जगदम्बा के अनेक अवतार धारण करने पर कथा में बताया कि मां जगदम्बा ने पृथ्वी पर अनेक आश्चर्य कर्म लीलाएं की जिसमे से पार्वती अवतार धारण करके कठोर तपस्या कर भगवान शिव को प्राप्त करने की लीला की आज की कथा में पार्वती जन्म का सुंदर वर्णन हुआ तप की महिमा का संदेश मिला व तप से ही दुर्लभ वस्तु प्राप्त हो सकती है तप के बिना कुछ नही मिल सकता।
29 जुलाई तक मन्दिर परिसर में श्रावण मास के उपलक्ष में शिव महापुराण महादेव यशोगाथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा प्रतिदिन सांय 4 से 6 – 30 तक हो रही है।
28 जुलाई रविवार को शिव विवाह का भव्य दर्शन, सोमवार 29 जुलाई को मार्केंडेय कथा का आयोजन होगा।
कथा श्रवण में देश विदेश से आए हुए यजमान भी भाग ले रहे है प्रतिदिन प्रातः पार्थिव शिवलिंग पूजन के साथ रुद्रा अभिषेक हो रहा है आरती में काफी संख्या में महिला पुरषों ने भाग लिया और कावड़ियों ने भी कथा का श्रवण किया। कथा की आरती के मुख्य यजमान प्रसिद्ध अधिवक्ता व कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मनमोहन शर्मा जगीरदार रहे। आरती उपरांत अन्य यजमानों द्वारा भी कोल्डड्रिंक शरबत मिष्ठान इत्यादि का प्रसाद सभी को वितरित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देशभक्ति और एकता के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस।

Sat Jul 27 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। निर्माण थानेसर, प्रणाम थानेसर के तहत जय भगवान शर्मा डीडी ने किया भूतपूर्व सैनिकों, शहीदो के आश्रितो, वीर नारियों, अर्द्धसैनिक बलों को सम्मानित।भारतीय सेना के जांबाजों के कौशल और पराक्रम की विश्व में चर्चा : जय भगवान शर्मा। कुरुक्षेत्र : वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement