शोध, नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना केयू की प्राथमिकता : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

केयू इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के छात्रों ने रचा इतिहास,
इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के बीटेक के छात्रों ने तैयार की इलैक्ट्रिक कार।

कुरुक्षेत्र, 27 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि शोध, नवाचार, उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थी हित में स्वरोजगार को लेकर स्टार्टअप, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु केयू में दो इंक्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप, रोजगार सृजन केन्द्र, सेंटर फॉर ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एम्पलायमेंट सैल का गठन किया गया है। यह बात कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के बीटेक छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में तैयार की गई इलैक्ट्रिक कार के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों एवं विभागाध्यक्ष सहित संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि केयू छात्रों ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कम लागत में इलैक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा है।
इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने प्रोजेक्ट कार का टेस्ट ड्राइव लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता द्वारा युवा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ईवी कार की लागत 70 हजार रुपये आई है तथा कार में ब्रेक लगाने पर भी रि-जेनेरेटिव ब्रेक्रिंग सिस्टम द्वारा बैटरी चार्ज होती है। भविष्य में विभाग के छात्रों द्वारा इसे सोलर कार में परिवर्तित किया जाएगा तथा इसे पेटेंट भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. डीएस राणा, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. वीएम मूर्ति, डॉ. प्रदीप कुमार, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. अवनीश वर्मा, डॉ. जयपाल सरोहा, डॉ. गगनदीप गिल व कुलपति के ओएसडी डॉ. पवन रोहिल्ला मौजूद रहे।
चार छात्रों ने कड़ी मेहनत से तैयार की ईवी कार
ईवी कार प्रोजेक्ट बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र आयुष आनन्द, दीपांशु, पुष्पराज आर्य व बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र अनिकेत की कड़ी मेहनत का परिणाम है तथा इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र सिंह व टेक्निकल स्पोर्ट में सुरेश अहलावत का निर्देशन भी रहा है। ईवी कार में एंड्रॉयड बेस्ड डिस्प्ले व एमआईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है जिसमें कार की स्पीड, बैटरी प्रतिशत, चार्जिंग स्टेट्स, दरवाजे का लॉक-अनलॉक एवं गियर मोड प्रदर्शित होता है। इसके लिए पूरा सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट लैब में ही तैयार किया गया है। ईवी कार में दो किलो वाट बीएलडीसी मोटर प्रयोग की गई है तथा 42एच, 60वी बैटरी के साथ इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एमडब्ल्यूबी का मुफ्त पॉलिसी वितरण समारोह पंचकूला में 31 जुलाई को।

Sat Jul 27 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। ज्ञानचंद गुप्ता, कंवरपाल गुर्जर, डॉ. बनवारी लाल, बिशंभर बाल्मीकि करेंगे पॉलिसी वितरण।तरुण भंडारी और प्रवीण अत्रे भी कार्यक्रम में होंगे शामिल। चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 31 जुलाई को पंचकूला के रेड बिशप में 131 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस […]

You May Like

Breaking News

advertisement