दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर ‘‘नन्हे फरिश्ते‘‘ अभियान के अंतर्गत गाड़ी संख्या 15037 में टिकट जांच करने के दौरान कासगंज में कार्यरत मुख्य टिकट जाँच निरीक्षक अजीत सिंह तथा उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक अजीजुर्र रहमान को एक अज्ञात लड़की जिसकी उम्र लगभग 16-17 वर्ष की होगी, जो कि सहावर टाउन-कासगंज के बीच बिना टिकट यात्रा कर रही थी और काफी रो भी रही थी। अजीत सिंह (चेकिग टिकट स्टॉफ) द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने घर से रूठकर कही जा रही है, लड़की से पूछताछ करने पर उसने अपनी मां का मोबाइल नंबर दिया। जिस पर बात करने पर लडकी की मां ने कहा कि उसको कही जाने न दे और उसको रोककर रखे हम लोग उसे लेने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कासगंज आ रहे हैं, इस घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल कन्ट्रोल इज्जतनगर को दी गई, तथा कासगंज थाना इंचार्ज को सूचित कर लडकी को उनके सुपुर्द किया गया। जिससे की वह लड़की सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।
इस कार्य के लिए वहां पर उपस्थित सभी यात्रियों एवं जनता ने रेलवे प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।