एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
राज्य समीक्षा ब्यूरो – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक शातिर ठग कुछ इस ठगी को अंज़ाम दिया जिसे जानकर पुलिस महकमा भी हैरान रह गया एक शातिर ठग पुलिस अधीक्षक का पी आर ओ बनकर एक चिकित्सक को झांसे में ले लिया और डरे हुए चिकित्सक ने उसके फोन से डर कर दस हजार रुपए इस ठग को गूगल पेय के जरिए खाते में ट्रांसफर कर दिए अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले बताया कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं उन्होंने बताया कि करीब आधा दर्जन मुकदमे इस शातिर ठग के खिलाफ दर्ज है ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार करने वाली साईबर पुलिस टीम के निरीक्षक अंजय यादव उप निरीक्षक जगदीश सिपाही अनुज अरुण कुमार अंकित नसीम और तरुण शामिल हैं। पुलिस ने डाक्टर से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चिकित्सक से ठगी करने का षड्यंत्र रचा था चिकित्सक को फोन कर बताया कि वह एस पी का पी आर ओ बोल रहा है और आपके खिलाफ शिकायत आई है यह सुनकर चिकित्सक भयभीत हो गया और उसने आरोपी के गूगल पेय पर दस हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए आरोपी के खिलाफ पहले से बहुत से ठगी के मुकदमे दर्ज हैं जिस मोबाइल फोन से फोन किया गया था वह मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया पुरनपुर के ब्लांक रोड के रहने वाले डॉ मोहम्मद यासीन जमाल ने बीते दिनों साईबर क्राइम थाने में तहरीर दी थी, उन्होंने तहरीर में बताया कि एक व्यक्ति ने फोन के जरिए से उनसे दस हजार रुपए की ठगी की है, उन्होंने बताया कि उनके पास एक अज्ञात शख्स का फोन आया जिसने खुद को पुलिस अधीक्षक का पी आर ओ बताया और अपने मोबाइल फोन पर पैसों की मांग की जिसके झांसे में आकर उन्होंने दस हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए आरोपी के मोबाइल नंबर व ट्रांसफर की गई रकम की पूरी जानकारी हासिल की गई तो आरोपी अभिषेक कुमार शुक्ला का नाम प्रकाश में आया इस मामले का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक दहिया ने प्रेसवार्ता में करते हुए घटना की पूरी कहानी बताई उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोलागोकरण नाथ कालोनी के मोहल्ला कुम्हारन टोला का रहने वाला है, आरोपी इससे पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बीती 15 जुलाई को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए से उसे जानकारी मिली थी कि पूरनपुर में एक चिकित्सक के हास्पताल में उपचार के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी, जिसमें उस बच्ची के परिजनों ने अस्पताल में काफी शोर शराबा खड़ा कर दिया था पुलिस ने बच्ची के परिजनों को शांत करते हुए मामला शांत कर दिया था, इसी बात को लेकर आरोपी ने डाक्टर को दहशत में लेते हुए कारवाई का झांसा देकर उनसे दस हजार की धोखाधड़ी की थी।