रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार ट्रेनों में अनाधिकृत वेडिंग की जांच और उसे पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया गया।

फिरोजपुर 29 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार, ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडिंग की जांच और उस पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। रेलवे द्वारा रेलयात्रियों को ट्रेनों में निरंतर उच्च गुणवत्ता का खान-पान सामग्री मिलना सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी की जाती है। इस कड़ी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी द्वारा आरपीएफ स्टाफ के साथ ट्रेन संख्या 14506 (नांगलडैम-अमृतसर एक्सप्रेस) में अनाधिकृत वेंडिंग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष जांच की गई। जाँच के दौरान उनके साथ वाणिज्य निरिक्षक जालंधर सिटी श्री राजेश धीमान तथा श्री नितेश और आरपीएफ स्टाफ के साथ-साथ टिकट चेकिंग स्टाफ भी मौजूद थे। जाँच के दौरान ट्रेन में 6 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। उनके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। यदि कोई अनाधिकृत विक्रेता किसी ट्रेन में या रेल के किसी भाग में कोई सामान बिक्री करता है तो उसे रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत 2000 रुपया जुर्माना या एक साल की कैद अथवा दोनों सजा का प्रावधान है। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने रेल यात्रियों के साथ संवाद कर “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप के प्रति जागरूक किया। ट्रेन संख्या 14506 में 10 रेलयात्रियों के मोबाइल में “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप डाउनलोड करवाया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया किया कि वे टिकट काउंटर से टिकट लेते वक़्त क्यूआर कोड, यूपीआई सहित अन्य ऑनलाइन पेमेंट के माध्यमों से सुगमतापूर्वक भुगतान कर सकते है।
मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ ट्रेन संख्या 14506 के इकोनोमी वातानुकुलित, स्लीपर, चेयर कार, सेकंड सिटींग एवं जनरल कोचों में गहन टिकट जाँच की। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 65 रेलयात्रियों से लगभग 37 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਜਿਲਾ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਐਨਜੀਓ ਕੁਆਡੀਨੇਸ਼ਨ ਕਮੇਟੀ ਫਿਰੋਜਪੁਰ (ਬਲਾਕ ਜੀਰਾ) ਨੇ ਟਰੈਫਿਕ ਪੁਲਿਸ ਜੀਰਾ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਦੂਨ ਵੈਲੀ ਸਕੂਲ ਕੈਂਬਰਿਜ਼ ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਰੋਡ ਜੀਰਾ ਵਿਖੇ ਲਗਾਇਆ ਟਰੈਫਿਕ ਸੈਮੀਨਾਰ

Mon Jul 29 , 2024
ਫਿਰੋਜਪੁਰ 29 ਜੁਲਾਈ{ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ}= ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਐਨਜੀਓ ਕੋਆਰਡੀਨੇਸ਼ਨ ਕਮੇਟੀ ਫਿਰੋਜਪੁਰ (ਬਲਾਕ ਜੀਰਾ) ਨੇ ਟਰੈਫਿਕ ਪੁਲਿਸ ਜੀਰਾ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਦੂਨ ਵੈਲੀ ਸਕੂਲ ਕੈਂਬਰਿਜ਼ ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਰੋਡ ਜੀਰਾ ਵਿਖੇ ਟਰੈਫਿਕ ਸੈਮੀਨਾਰ ਲਗਾਇਆ। ਸੈਮੀਨਾਰ ਨੂੰ ਸ: ਸਵਰਨ ਸਿੰਘ ਟਰੈਫਿਕ ਇੰਚਾਰਜ ਜੀਰਾ ਅਤੇ ਲੈਕਚਰਾਰ ਨਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪ੍ਰਧਾਨ ਐਨਜੀਓ ਕੋਆਰਡੀਨੇਸ਼ਨ ਕਮੇਟੀ (ਬਲਾਕ […]

You May Like

Breaking News

advertisement