प्रेरणा वृद्धाश्रम की संस्कार शाला में पहुंच रहे हैं बच्चे।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के आशीर्वाद से बच्चों को संस्कार देने का प्रेरणा का प्रयास।

कुरुक्षेत्र, 29 जुलाई : नगर का प्रेरणा वृद्धाश्रम अब केवल अपनों से ठुकराए व घरों से निकाले बुजुर्गों को आश्रय ही नहीं दे रहा है बल्कि वृद्धाश्रम अब संस्कारशाला का रूप ले चुका है। प्रेरणा के संस्थापक एवं साहित्यकार डा. जयभगवान सिंगला ने बताया कि प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिदिन कोई ना कोई संस्कार देने वाला प्रोग्राम होता रहता है। इसी कड़ी में नगर डी.ए.वी. स्कूल के करीब डेढ़ सौ बच्चे बुजुर्गों से मिलने तथा आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर माहौल काफी मार्मिक नजर आया जब सभी बुजुर्गों ने बच्चों को ऐसे गले लगाया जैसे पोते पोतियों व दोहते दोहतियों से मिले हों। सभी बच्चों ने बुजुर्गों के पांव छूकर उन से प्यार एवं आशीर्वाद पाया। इन बच्चों के साथ विशेष रूप से स्कूल की प्रधानाचार्या मनीषा लांबा, दीपिका, सविता बत्रा, सम्पदा, उषा दलाल, मंजुला, जस्सी व हरद्वारी इत्यादि भी मौजूद रहे। बच्चों ने बुजुर्गों को देशभक्ति के गीत सुनाए और कविता पाठ किया। प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला, आशा सिंगला और प्रेरणा की सक्रिय सदस्या हरबंस कौर ने अंग वस्त्र पहना कर सभी अध्यापिकाओं का सम्मान किया और बच्चों को भी उपहार स्वरूप चीजें भेंट की। डा. जय भगवान सिंगला ने आश्रम में बच्चों को शपथ दिलाई कि हम सदा अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेंगे। अपने दादा दादी को कभी भी वृद्धाश्रम नहीं भेजने देंगे। बच्चों के साथ आई प्रधानाचार्या मनीषा लांबा ने कहा कि यहां वृद्धाश्रम में आकर हमारे बच्चों ने आज बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बुजुर्गों का सम्मान करने की प्रतिज्ञा ली है और यहां बुजुर्गों से उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया है। इस अवसर पर बच्चों के साथ आई अध्यापिकाओं ने वृद्धाश्रम में रहने वाली माताओं के साथ मिलकर खूब गीत गाए और नृत्य भी किया। डा. हरबंस कौर ने कहा कि नगर के सभी स्कूलों से यह आग्रह करेंगे कि वह भी समय-समय पर अपने संस्थान के बच्चों को यहां भेजें ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार आए और वह बड़े होकर देश के अच्छे नागरिक बने। प्राचार्या मनीषा लांबा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में आज तक इतना सुंदर आश्रम नहीं देखा, जहां पर बुजुर्गों की निशुल्क इतनी सेवा होती हो और जिसके प्रांगण में मंदिर भी हो, शहीद स्मारक भी हो, लाइब्रेरी भी हो और साहित्य सृजन के लिए साहित्य शोध संस्थान भी हो। आशा सिंगला ने वृद्धाश्रम परिसर में बन रहे सांस्कृतिक संग्रहालय को भी बच्चों को दिखाया जिसमें सौ से दो सौ साल पुरानी चीज देखकर बच्चे हैरान रह गए। आज तक इन बच्चों ने कभी लालटेन नहीं देखी थी। पुराने रेडियो, पुराने टेलीविजन और पुराने सिक्के नहीं देखे थे। विदाई देते समय डा. जय भगवान सिंगला ने अपनी पुस्तक खुशी अपनी मुट्ठी में सबको भेंट किया।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में शपथ लेते हुए बच्चे तथा शिक्षक जिन्हें पुस्तकें भेंट की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Mon Jul 29 , 2024
संवाददाता –विजय दुबे तेजीबाजार-(जौनपुर)–सहोदरपुर सब स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया, जहाँ से 38 गावों की बिजली सप्लाई हो रही है, लगभग आज 4 दिनाे से एक घंटे भी बिजली नही मिल रही है, लोग शिकायत करते करते थक गए है अब क्षेत्र वासियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us