बड़ी खबर पत्रकार के नाम से कर दी बाजार पुलिस चौकी में फर्जी शिकायत सीएम पोर्टल पर की शिकायत एस एस पी के आदेश के बाद जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर – एक तथा कथित मामले में बाजार पुलिस चौकी उलझ गयी है और इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी, दरअसल सिब्बल सिनेमा रोड पर बाम्बे इंटरप्राइजेज के नाम आदर्श कालोनी के रहने वाले शाहिद एक दुकान चलते हैं शाहिद गैस चूल्हे और कुकर मरम्मत काम करते हैं पीछे कई सालों से शाहिद यह काम कर रहे हैं, वहीं बीते कुछ दिनों पहले किसी तथा कथित शख्स ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बाजार पुलिस चौकी में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शाहिद गैस सिलेंडरो की कालाबाजारी करते हैं जबकि शाहिद बड़ी ईमानदारी से मरम्मत आदि का काम करते हैं, वहीं इस फर्जी शिकायत में पत्रकार एम सलीम खान के नाम इस्तेमाल किया गया लेकिन कथित शिकायतकर्ता ने इस शिकायती पत्र में न तो कोई मोबाइल नंबर और न ही पिता आदि का नाम दर्ज किया बस हिंदी में सलीम नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायती पत्र पुलिस को दे दिया,जब बाजार पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मी प्रवीण रावत ने शाहिद को पुलिस चौकी आने को कहा तो उन्होंने इसकी वजह पूछी जिस प्रवीण रावत ने बताया कि आपके खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया गया है जब शाहिद ने शिकायत करने वाले का नाम पूछा तो बताया गया सलीम ने यह शिकायती पत्र दिया है, जिसके बाद शाहिद ने अपने भाई सुहैल उर्फ बब्बू को यह बात बताईं सुहैल ने एम सलीम खान से दूरभाष पर बातचीत की ओर उन्हें सारा माजरा बताया जिस पर एम सलीम खान ने किसी तरह की कोई शिकायत न देने की बात कही और उन्होंने खुद पुलिस चौकी जाकर जानकारी ली तो पता चला कि शाहिद के विरुद्ध जो फर्जी शिकायती पत्र दिया गया है उसमें न तो कोई मोबाइल फोन नंबर और नहीं पिता आदि का नाम दर्ज है और सिर्फ हिंदी में सलीम लिखकर हस्ताक्षर किए गए जबकि उनका वास्तविक नाम एम सलीम खान खान है और वह अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं जिसके बाद उन्होंने सीएम पोर्टल पर इस मामले की शिकायत करते हुए जांच पड़ताल करने का अनुरोध किया वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाजार पुलिस चौकी के अपर उप निरीक्षक को इस मामले की जांच पड़ताल सौंपी जिसके बाद पुलिस ने इस फर्जी मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही फर्जी रिपोर्ट कर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर के इस प्राचीन मंदिर पहुंची मीना शर्मा शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

Fri Aug 2 , 2024
एम सलीम खान ब्यूरो रुद्रपुर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर किच्छा रोड स्थित ऐतिहासिक श्री दूधिया बाबा मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने शिवलिंग […]

You May Like

Breaking News

advertisement