||श्री राम जन्म पर झूम उठा पंडाल ||

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री रामायण मंदिर बरेली में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस की संध्या में नैमीषारण्य से पधारे राष्ट्रीय संत श्रद्धेय शिवानंद भाई श्री ने श्री राम जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान श्री राम केवल रावण को मारने के लिए नहीं अपितु मानव जीवन की मापदंड देने एवं समाजसेवा के लिए प्रकट हुए थे :
महाराज श्री ने राम जन्म के मुख्य पाँच कारण बताये ऊसमे सबसे बड़ा कारण भक्तों की पुकार बताया कहा जब जब भी कोई भक्त भगवान को आर्तभाव से पुकारते है भगवान अवश्य आते है :: राम जन्म के अवसर पर सभी ने पीत वस्त्र धारण किए
जिस समय श्री राम जी का अवतार हुआ पूरा पंडाल राम जन्म के बधाइयों पर झूम उठा ,पुष्प वर्षा के साथ खिलौने टाफिया वितरण हुआ और मंगल गीत गाए गए चारों ओर खुशियों को वातावरण था कथा के मुख्य यजमान श्री राधेश्याम भाटिया एवं श्रीमती नीतू भाटिया थे।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनिल अरोड़ा सभी को राम जन्म की बधाई दी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीवन धारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान में भारत विकास परिषद की शाखा पांचाल_नगरी द्वारा 5 दिवसीय बाल संस्कार शिविर आयोजित

Sat Aug 3 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : विकास परिषद की शाखा पांचाल नगरी द्वारा पीलीभीत रोड स्थित जीवनधारा पुनर्वास अनुसंधान संस्थान में दिव्यांग बच्चों के लिए 5 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसके समापन दिवस पर आज शाखा सचिव संजय नेगी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों अजय, […]

You May Like

advertisement