आपदा से बचाव की जानकारी होना नितांत आवश्यक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है चारों ओर अचानक आ रही आपदाओं को देखते हुए नागरिक सुरक्षा बरेली के उप नियंत्रक राकेश मिश्रा के आदेश के अनुपालन में सिविल लाइंस प्रभाग ,पोस्ट चोपला की पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत के द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया lआज प्रशिक्षण के अंतिम दिन अतिथि देवो भव की परंपरा को कायम रखते हुए सर्वप्रथम उपस्थित सहायक उप नियंत्रण पंकज कुदेशिया ,नागरिक सुरक्षा डिवीजनल वार्डन सिविल लाइन प्रभाग दिनेश यादव एवं गाजियाबाद से पधारी एनडीआरएफ की टीम का बेज लगाकर लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात एनडीआरफ गाजियाबाद की टीम के द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से तत्काल बचाव हेतु तरीके करके बताए गए तथा छात्राओं के द्वारा भी उन तरीकों को करके सीखl गया l जिसमें सीपीआर ,अग्नि शमन ,बाढ़ से बचाव के घरेलू तरीके, प्राथमिक चिकित्सा ,इमरजेंसी मूव ,नॉन इमरजेंसी मूव ,ब्लीडिंग कंट्रोल, भूकंप आदि शामिल रहा, जिसे सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फायरफाइटर एवं विद्यालय की छात्राओं ,शिक्षिकाओं एवं पोस्ट चौपालl के वार्डन ने बहुत ही रुचि पूर्वक सीखा l प्रशिक्षक के रूप में निरंतर चार दिवस से प्रशिक्षण दे रहे सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा पंकज कुदेशिया द्वारा छात्राओं को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से नागरिक सुरक्षा फायरफाइटर के रूप में प्रशिक्षित किया गया l आज उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षकों को आपदा हेतु तैयार रहने की प्राप्त जानकारी घर जाकर सभी के साथ बांटने के लिए प्रेरित किया l सभी प्रशिक्षक अपने घर तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करें lकार्यक्रम में उपस्थित सिविल लाइन प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव द्वारा प्रशिक्षण एवं आयोजन की सराहना की गई l इस अवसर पर एनडीआरएफ की टीम से रमाकांत पांडे, प्रमोद कुमार ,रवि कुमार ,नीरज शुक्ला ,प्रशांत ,आरती ,रीना ,जगदीश ,अजीत आदि को पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत की तरफ से उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में बेला ,चांदनी और तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया l तथा कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राएं एवं 20 शिक्षिकाएं तथा वार्डन ,नागरिक सुरक्षा कार्यालय से भूपेंद्र उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनु पाराशरी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं वैष्णवी ,शीतल,झलकसिंह ,देवकी ,शानू, कसक कश्यप,रोशनी,अनन्या ,संजना पटेल आदि का विशेष सहयोग रहा l
इसके पश्चात पोस्ट चौपला की अगस्त माह की बैठक पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया एवं डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव द्वारा वार्डन द्वारा विगत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा ,परिवार रजिस्टर ,आगामी त्योहारों ,सावन के सोमवार पर की जाने वाली ड्यूटी ,प्रशासन का सहयोग , आदि के विषय में जानकारी दी गई जिसमें सेक्टर वार्डन बरखा गुप्ता ,पिंकी सिंह, सोनाली वर्मा, ज्योति सिंह, यशवंत ,अजय वर्मा उपस्थित रहे तथा आज के कार्यक्रम में इनका विशेष सहयोग रहा l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा SHO सिरौली, हल्का प्रभारी सहित 04 पुलिसकर्मी किए गए निलम्बित

Sat Aug 3 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शिवपुर चन्दूपुरा में 29 जुलाई से वादी की पुत्री उम्र करीब 20 वर्षीय को पड़ोस के ही रहने वाले सद्दाम पुत्र लतीफ उम्र 21 वर्ष के साथ मिसिंग होने की सूचना प्राप्त हुई | दिनांक 01.08.2024 की रात्रि में दोनों […]

You May Like

advertisement