हांसी का नाम कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में रहा है शिखर पर : संजय भुटानी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
दूरभाष – 94161 91877

प्रसिद्ध एक्टर कोरियोग्राफर रॉकी डेन बोले कि प्रतिभाओं को आगे ले जाने का करेंगे काम।
हरियाणा के हुनरबाज डांस कॉम्पीटिशन व हरियाली तीज उत्सव आयोजित।

हांसी, 5 अगस्त : कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में हांसी का नाम शिखर पर रहा है लेकिन समय के साथ स्थितियां काफी बदली हैं, सरकार को चाहिए कि हांसी क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष ध्यान दे। यह बात मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के उत्तर भारत के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने यहां मां कलावती देवी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सुभाष ड्रामेटिक क्लब के सभागार में आयोजित हरियाणा के हुनरबाज डांस कॉम्पीटिशन व हरियाली तीज उत्सव में अपने संबोधन में कही। भुटानी इस कार्यक्रम में पत्नी मुक्ता संग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। संजय भुटानी ने कहा कि हांसी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यहां की प्रतिभाओं ने समय -समय पर अपना व हांसी का नाम रोशन किया है। अगर सरकार इन प्रतिभाओं का सहयोग कर इन्हें आगे लाती है तो इससे क्षेत्रवासियों को भी एक अच्छा माहौल उपलब्ध होता है।
प्रसिद्ध एक्टर कोरियोग्राफर रॉकी डेन सहित अनूप जैन, नरेंद्र बेदी व रमित बेदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल सहित भाजपा नेत्री गायत्री यादव, नगर परिषद वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, टीचर संजना गक्खड़,डॉ. संजय मुंजाल व वीरेंद्र मेहता भी विशेष रूप से उपस्थित हुए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रॉकी डेन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने निश्चय किया है कि वे हांसी की प्रतिभाओं को आगे ले जाने का काम करेंगे और इसके लिए वे आने वाले समय में भी शीघ्र एक बड़ा कार्यक्रम हांसी में करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री डॉ. रमन हंस, पर्यावरण विशेषज्ञ अंकिता पूनिया, शिक्षाविद अलका तायल,शिम्पी गुलाटी व कविता सोलंकी ने निर्णायक मंडल की शानदार भूमिका निभाई और डॉ. रमन हंस ने निर्णायक मंडल की ओर से परिणाम की घोषणा करते हुए अपनी टिप्पणियों द्वारा तकनीकी रूप से भी समझाया कि कौन सी प्रतिभा, कौन से स्थान पर, क्यों रखी गई। डॉ. अंकिता पूनिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी ने अच्छी प्रस्तुतियां दी हैं।
प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है भारतीय जनता पार्टी : सुशील राणा।

Mon Aug 5 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। नायब सरकार के कामों को सराह रही जनता। कुरुक्षेत्र 05 अगस्त : आज कुरुक्षेत्र के सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष सुशील राणा ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। राणा ने जीत का मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कई चुनावो […]

You May Like

Breaking News

advertisement