कुवि कुलपति ने किया इनोवेटिव ट्रेड इन स्टैटिसटिक्स का ब्रोशर जारी।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

सांख्यिकी विभाग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस दिसंबर 21 को।

कुरुक्षेत्र, 5 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इनोवेटिव ट्रेड इन स्टैटिसटिक्स, ऑप्टिमाइजेशन एंड डाटा साइंस विषय पर दिसंबर में सांख्यिकी विभाग द्वारा 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के ब्रोशर को जारी किया। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के लिए बधाई देते कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश व विदेशों से आए विद्वान सांख्यिकी में नवीन रूझानों, डाटा विश्लेषण, संग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे जिसका लाभ शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को मिलेगा। कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के लिए शुभकामनाएं दी।
अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के निदेशक प्रो. एमएस कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने बताया कि इंडियन सोसाइटी फॉर प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएसपीएस) के 44 वें वार्षिक सम्मेलन और इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएआरएस) के 8वें सम्मेलन के संयोजन में इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार में एक्चुरियल सांख्यिकी, असतत गणित, आधिकारिक सांख्यिकी, कृषि सांख्यिकी, वितरण सिद्धांत, अनुकूलन तकनीक, अनुप्रयुक्त गणित, अर्थमिति, संभावना सिद्धांत, अनुप्रयुक्त सांख्यिकी, वित्तीय सांख्यिकी, शुद्ध गणित, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, फ़ज़ी लॉजिक और सिस्टम, कतार सिद्धांत, बेयसियन अनुमान, सूचना सिद्धांत, विश्वसनीयता सिद्धांत और मॉडलिंग, जैव सांख्यिकी, डेटा विश्लेषण, मेटा- विश्लेषण, अस्तित्व विश्लेषण, समय श्रृंखला विश्लेषण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. एमएस कादियान व डॉ. जितेन्द्र खटकड़ मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement