जन कल्याण के उदेश्य की पूर्ति की कामना से आगे बढ़ रही जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा भारी जन समर्थन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र की राजनीती में तीसरे मजबूत चहेरे के रूप में स्थापित हुए डीडी शर्मा की जन जन तक पंहुचने की कौशिश, लोगों के समर्थन ने बढ़ाया डीडी का कद।

कुरुक्षेत्र : वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित जय भगवान शर्मा डीडी द्वारा शुरू जन आशीर्वाद यात्रा कुरुक्षेत्र की राजनीती में बदलाव की अलख जगाने के साथ साथ आम और खास लोगों का आकर्षण बनी है।
यात्रा को गांव और शहर में भारी जन समर्थन मिल रहा है. यात्रा के माध्यम से डीडी शर्मा जन जन तक पंहुचने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर के उदेश्य के साथ शुरू जन आशीर्वाद यात्रा के तहत डीडी शर्मा अब तक हरियापुर, रतन डेरा, सिरसिला, कासेरला, प्रताप गढ़, खेड़ी मारकंडा, अमर गढ़ मझाड़ा, भिवानी खेड़ा, बलाही, ज्योतिसर, सुंदरपुर, रतगल, बिशनगढ़, पलवल, हथीरा, बीड़ अमीन, अभिमन्युपुर, मोहन नगर वार्ड 8,दीदार नगर, कल्याण नगर, कृष्णा नगर गामड़ी, वशिष्ठ कॉलोनी, सेक्टर तीन, शांति एंकलव, शिव कॉलोनी, डीडी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, विश्वास नगर, कैलाश नगर, आर्य समाज भवन, सेक्टर दो, रेणुका सदन, काटेंहरा वार्ड एक, सिल्वर सिटी सकाइट रोड में बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।
डीडी शर्मा के जन संपर्क अभियान ने कुरुक्षेत्र की सियासत में हलचल मचा दी है वहीं लोग पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा और राज्यमंत्री सुभाष सुधा के विकल्प के रूप में डीडी शर्मा को देख रहे हैं।
जातपात और भ्रष्टाचार को मात दो,डीडी शर्मा का साथ दो।
वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने सकाइट रोड स्थित सिल्वर सिटी, सरस्वती कॉलोनी में जन जागरण सभा कों संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि राजनीती उनके लिए सेवा का माध्यम है और वे थानेसर हल्के की जनता की सेवा में समर्पण भाव से आये हैं। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि वे थानेसर हल्का छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे. आपको बता दें कि डीडी शर्मा लम्बे समय से थानेसर हल्के में एक्टिव हैं, 2014 में उनको बीजेपी ने पिहोवा से चुनाव लड़ाया था, 2019 में उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ा था, 2019 विधानसभा चुनाव में सुभाष सुधा और बीजेपी को समर्थन देकर दूसरी बार जीत में भूमिका निभाई वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में डीडी के सहयोग और समर्थन से नवीन जिंदल को तीसरी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में पंहुचाने वाले डीडी अब बीजेपी की टिकट के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं. डीडी के जन संपर्क अभियान और सियासी आगाज पर सब राजनैतिक दलों की नजर है। इस मौके पर बिट्टू शर्मा,सुनील गुर्जर,जय प्रकाश गोयल, राजेश, कंवर सिंह, रणबीर राणा, सुरेन्द्र सिंह, प्रसाराम, रमेश कुमार, जयपाल, बिट्टू खुराना, राजेंद्र वर्मा, अमन दीप, प्रेम शर्मा, वासुदेव शर्मा, दुर्गा राम, राकेश कुमार, धर्मबीर कश्यप, भरतुराम सैनी, धर्मपाल अहिरियां, सत्यावन, रनसिंह समेत अनेक लोग उपस्थित हैं.
सिल्वर सिटी में आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित करते जय भगवान शर्मा डीडी.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्रों के लिए वरदान साबित होगा 7वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

Wed Aug 7 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष 9416191877 फिल्म अभिनेता भी आम इंसान, उनको समझने की जरूरतः रूपा गांगुली।साहित्य और सिनेमा में प्रगाढ़ सम्बंधः अखिलेन्द्र मिश्रा।कुवि में 7वें हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ आगाज। कुरुक्षेत्र, 7 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement