खिरनी मैदान में चल रही शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक में बनारस से पधारे -आचार्य विवेकानंद शास्त्री

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : खिरनीबाग मैदान में चल रही शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक में आज बनारस से पधारे आचार्य विवेकानंद शास्त्री ने उमेश प्रताप सिंह जिलाधिकारी एवं डॉक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा से पूजन कराया पूजन उपरांत पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज ने शिव महापुराण कथा के अंतर्गत भिक्षु अवतार की कथा का श्रवण कराते हुए कहा की राजा सत्य रथ के द्वारा किए गए धर्म और अधर्म के कारण सूत्रीय क्षत्रीय द्वारा राजा सत्य रथ का वध कर दिया गया। उनकी पत्नी अपने पेट में पल रहे गर्व को जन्म देने की इच्छा लेकर जंगल की ओर प्रस्थान कर गई। वहीं पर जंगल में उन्होंने एक सुंदर अलौकिक बालक को जन्म दिया। परंतु पूर्व में ही अपने सौत को ज़हर देने के कारण कालचक्र के प्रभाव से उन्हें इस जंगल में बाघ ने खा लिया, जिस कारण से भगवान शिव ने उनके पुत्र की रक्षा करने का प्रण लिया। सुति नाम की एक ब्राह्मणी को इस बालक को पालने की आज्ञा भगवान शिव ने प्रदान की। महाराज ने बताया भक्तों को भगवान शिव ने उसे बालक का विवाह गंधर्व राज की कन्या से कराकर पुनः विदर्भ देश का राजा बना दिया, क्योंकि राजा सत्यरथ शिव प्रदोष व्रत रखने में निपुण थे। इस कारण से भगवान शिव ने उसके संतान की रक्षा की जो भक्त शिव प्रदोष व्रत रखते हैं। भगवान शिव उनकी ही नहीं उनकी संतान की भी रक्षा करते हैं। इसलिए विश्व में प्रत्येक पिता को चाहिए कि वह अपने संतान की रक्षार्थ शिव प्रदोष व्रत अवश्य ही करें। आयोजन में मुख्य रुप से हरि शरण बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा बाजपेई विश्व मोहन बाजपेई सीमा बाजपेई सर्वेश जी नगर प्रचारक बीसलपुर गोविंद बिहारी जी जिला प्रचारक बीसलपुर मनजीत जी महानगर प्रचारक शाहजीपुर परमेश जी सेवा प्रमुख संदीप अवध जी नगर प्रचारक विपिन जी नगर प्रचारक बदायूं केके शुक्ला श्री दत्त शुक्ला ब्लॉक प्रमुख कांट उमा सिंधल रूपम बाजपेई ज्योति शुक्ला रंजना मिश्रा प्रभा मिश्रा राहुल काजल राजपूत रेखा मिश्रा दिनेश कुमार मिश्रा अरविंद त्रिपाठी नवनीत शर्मा ने आरती पूजन किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहन्दी प्रतियोगिता में जूनियर में दिव्यांशी और सीनियर वर्ग में काजल प्रथम रहीं

Thu Aug 8 , 2024
विद्यालय प्रांगण में किया पौधारोपण दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सरस्वती विद्या मंदिर और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में तीज के अवसर पर पौधारोपण और मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बड़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा […]

You May Like

Breaking News

advertisement