भू माफिया द्वारा खेत का रास्ता बंद करने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा आईजीआरएस सहित आलाधिकारीयों से की शिकायत , सी0ओ0(द्वितीय) किला द्वारा की जा रही जांच

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के गाँव मथुरा पुर निवासी मिश्री लाल द्वारा एक लिखित शिकायत भू माफिया द्वारा खेत के रास्ते को बंद करने के बावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी तथा आईजीआरएस पोर्टल सहित आलाधिकारियों को दिया गया तथा आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत की रिपोर्ट का शासन को गलत निस्तारण कर भेज दी गई। लेकिन जबकि पीड़ित की शिकायत का कोई निस्तारण नहीं हुआ है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सी0ओ0(द्वितीय) किला द्वारा जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित मिश्रीलाल पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम मथुरा पुर थाना सीबीगंज बरेली ने आलाधिकारियों को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में बताया है कि भू माफिया द्वारा पैतृक खेती की जमीन के बराबर में भू माफिया व उसके दो अन्य साथी बहुत बड़े भू -माफिया हैं और लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे करके महंगी रकम में प्लांट बनाकर कुछ भूमि बी0डी0ए0 से स्वीकृत कराकर कई गुना अवैध भूमि पर कालौनी बसाते जा रहे हैं। तथा लोगों की जमीन पर कब्जा करके काफी धन अर्जित कर चुके हैं। तथा एक कालौनी मथुरा पुर सीबीगंज क्षेत्र में भी वृन्दावन के नाम से बनाई है । तथा खेत पर भी कब्जा करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। तथा परिवार के कई लोगों के खेत भी अवैध रूप से हथिया कर बेच चुके हैं। तथा पीड़ित ने बताया की जब मेरा खेत हथियाने में नाकाम रहे हैं ।तब उन्होंने साजिश रचकर खेत में जाने का रास्ता बन्द कर दिया। और धमकी देते हैं कि खेत हमें दे दो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मारवा देंगे। तथा धमकी दी है कि बी0डी0ए0 विभाग एवं नगर निगम विभाग में हमारी बहुत अच्छी पकड़ है तथा सीलिंग व नगर निगम की काफी जमीन विभाग से सांठ-गांठ करके बेच चुके हैं। तथा पीड़ित भू माफिया द्वारा दी गई धमकियों से काफी डरा व सहमा हुआ तथा डर की वजह से खेत पर भी नहीं जा पा रहा। तथा पीड़ित द्वारा बताया गया कि इस संबंध में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की, तो लेखपाल व दरोगा ने गलत निस्तारण रिपोर्ट लगाकर शासन को आईजीआरएस पोर्टल पर भेज दी। तथा दरोगा ने पोर्टल पर जो निस्तारण किया है, जिसमें भगवानदास पुत्र रामभरोसे निवासी मथुरा पुर थाना सीबीगंज बरेली का ब्यान अंकित किया है, इस संबंध में भगवानदास ने शपथ पत्र संलग्न किया है तथा बताया कि मेरे द्वारा किसी प्रकार के कोई ब्यान दरोगा ने नहीं लिए है और न ही मैनें कोई ब्यान दरोगा को दिये हैं। जिसके बाद पीड़ित ने बताया की दोबारा लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है ,जिसकी जांच सी0ओ0द्वितीय किला बरेली द्वारा की जा रही है। वहीं अव देखना है , कि जिले के आलाधिकारी पीड़ित को कब तक न्याय दिलवाते है या फिर ऐसे ही पीड़ित दर -दर भटकता रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement