धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाना कुरुक्षेत्र पुलिस की प्राथमिकता : जशनदीप सिंह रंधावा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

7 माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2024 के प्रथम 7 माह के दौरान नशा तस्करों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है। जिला पुलिस ने 7 माह में (जनवरी से जुलाई तक) नशा तस्करी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने सात माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 137 मुकदमें दर्ज कर 245 आरोपियों को करोड़ों रूपए कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया। इस अवधि में आरोपियों से 25 किलो 249 ग्राम अफीम,15 क्विंटल 98 किलो 948 ग्रामचूरापोस्त, 320 ग्राम 40 मिली ग्राम हैरोइन,41 किलो 985 ग्राम गांजा, 345 ग्राम 95 मिलीग्राम स्मैक, 01 किलो 290 ग्राम चरस तथा 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैपसूल व 28 शीशी सीरप बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी अवधि के दौरान व्यवसायिक नशा तस्करी के 19 मामले मामले दर्ज करके 55 आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों को कारागार भेजा गया। आरोपियों से 13 किलो 980 ग्राम अफीम, 13 क्विंटल 59 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 01 किलो 100 ग्राम चरस तथा 7770 नशीली गोलियां व 4264 कैपसूल बरामद किये गए। इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 223 मुकदमें दर्ज कर 230 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लाखों रूपए कीमत की 4317 बोतल ठेका देसी शराब, 10012 बोतल अंग्रेजी शराब, 144 बोतल अवैध शराब, 558 बोतल बीयर व 1810 लीटर लाहन तथा 01 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से ही करें सम्पर्क : पुलिस अधीक्षक

Sun Aug 11 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। वीजा के नाम पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने को पुलिस ने की एडवाइजरी जारी। कुरुक्षेत्र : शिक्षा या घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रेवल एजेन्टों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। विदेश जाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement