जयराम कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी. की छात्राओं ने 121 वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सशक्त भागीदारी की

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जयराम कन्या महाविद्यालय की मीनाक्षी, अमन व सिमरन का चयन रिपब्लिक डे कैंप के लिए हुआ चयन।
प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा के 14 महाविद्यालयों और विद्यालयों के 505 एन.सी.सी. कैडेटों ने भाग लिया।

कुरुक्षेत्र, 12 अगस्त : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी. की 17 छात्राओं ने सी.टी.ओ. डा. प्रीति शर्मा के नेतृत्व में कनीपला में आयोजित 121 वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सशक्त भागीदारी प्रदर्शित की। यह 10 दिवसीय शिविर महिला बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजीव कुमार(शौर्य चक्र) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में हरियाणा के 14 महाविद्यालयों और विद्यालयों के 505 एन.सी.सी. कैडेटों ने भाग लिया। जयराम कन्या महाविद्यालय की 17 छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पहले ही प्रशिक्षण शिविर में जयराम कन्या महाविद्यालय टीम की मीनाक्षी, अमन व सिमरन का चयन रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयन हो गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने शिविर की सफलता के लिए सभी छात्राओं को और सी.टी.ओ. डा. प्रीति शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर में छात्राएं नेतृत्व के गुण, जीवन में संघर्ष पूर्ण परिस्थितियों से निपटना, आपसी सहयोग, भाई चारे की भावना, कठिन परिश्रम से जीवन में आगे बढ़ाना सीखती हैं। रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित कैडेटों को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मान हासिल करने वाली जयराम कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी. छात्राएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिव भक्तों के लिए सावन महीना होता है विशेष : महंत जगन्नाथ पुरी

Mon Aug 12 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। सावन के चौथे सोमवार को श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु व की शिव पूजा। कुरुक्षेत्र, 12 अगस्त : शिव भक्तों के लिए सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन महीने में चारों ओर बम भोले की गूंज के साथ शिव पूजा होती […]

You May Like

Breaking News

advertisement