12 अगस्त तक शिक्षण संस्थाएं पूर्ण करें छात्रवृत्ति मास्टर डाटा का कार्य

12 अगस्त तक शिक्षण संस्थाएं पूर्ण करें छात्रवृत्ति मास्टर डाटा का कार्य— कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं
बदायूँ : 12 अगस्त। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने सर्व साधारण को जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) की पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) की शासन द्वारा जारी की गयी समय-सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त, 2024 तक निर्धारित है।

उन्होंने जनपद के पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) से सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुए बताया कि अन्तिम तिथि तक अपनी शिक्षण संस्थान का छात्रवृत्ति का छात्रवृत्ति मास्टर डाटा सम्बन्धी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

25 अगस्त तक किसान कराएं फसल बीमा

72 घंटे के अंदर दें टोल फ्री नम्बर पर दें फसल नुकसान की सूचना

बदायूँ : 12 अगस्त। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जनपद में किसानों को सूचित करते हुए बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में इफको टोकियो जनरल इन्श्योंरेन्स कम्पनी लि0 को नामित किया गया है। किसान अपनी फसलों का बीमा अपने नजदीकी क्षेत्रीय बैंक शाखा, जनसेवा केन्द्र एवं भारत सरकार के पीएमएफबीवाई पोर्टल ॅॅॅण्चउिइलण्हवअण्पद के माध्यम से करा सकते है। खरीफ मौसम के लिए बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसको शासन ने बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दिया है।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि भू-स्लखन, जलभराव, बेमौसम/चक्रवाती वर्षा, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग व चक्रवात से फसलों में हुई क्षति, फसल कटाई उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाई हेतु रखी गयी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवाती वर्षा/बेमौसम बारिश से क्षति, फसल कटाई के आधार पर प्राप्त वास्तविक उपज में गारण्टीड/थ्रेशोल्ड उपज की तुलना में कमी होने की स्थिति में फसलों में हुई क्षति की प्रतिपूर्ति इफको-टोकियो जनरल इन्श्योंरेन्स कम्पनी लि0 के माध्यम से बीमित कृषको को की जाती है।
उन्होंने बताया कि धान की फसल के लिए बीमित धनराशि रू-76300.00 प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन रू0-1526.00, मक्का की फसल के लिए बीमित धनराशि रू0-53100 प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन रू0-1062, बाजरा की फसल के लिए बीमित धनराशि रू-45900.00 प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन रू0- 918.00, उड़द की फसल के लिए बीमित धनराशि रू-75100.00 प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन रू0-1502.00 एव तिल की फसल के लिए बीमित धनराशि रू-12200.00 प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन रू0-244.00 निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि भू-स्खलन, जल भराव, बेमौसम/चक्रवात से फसलों में हुई क्षति, फसल कटाई उपरान्त आगामी 14 दिनां तक खेत में सुखाई हेतु रखी गयी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवाती वर्षा/बेमौसम बारिश से क्षति की सूचना 72 घण्टें के अन्दर टोल फ्री नम्बर-14447 पर करना अनिवार्य है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए इफको-टोकियो जनरल इन्श्योंरेन्स कम्पनी लि0 के जिला प्रबन्धक के दूरभाष नम्बर 8953133635 पर भी कृषक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 थी, जिसको शासन ने बढ़ाकर दिनांकः 25 अगस्त 2024 तक कर दिया है। अतः सभी किसान भाइयों से अपील है कि इस योजना का लाभ उठाये। खरीफ 2023-24 में 20599 ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया गया था, जिसमें से 958 कृषकों द्वारा बीमा कम्पनी को क्षति के दावें प्रस्तुत किये थें, प्रस्तुत दावें में बीमा कम्पनी द्वारा रू0 63.55 लाख की प्रतिपूर्तिं कृषकां के बैंक खाते में कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि खरीफ 2024 में अभी तक 19388 कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया है, कृषकों से अपील है कि आप अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का बीमा कराने का कष्ट करे। ताकि प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति की स्थिति में फसल क्षति की प्रतिपूर्ति होने से आपकी आय स्थिर बनी रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement