ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस व अलंकरण समारोह

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र : ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह और स्टूडेंट काउंसिल के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक श्री रोशन लाल गुप्ता, श्री वरुण गुप्ता और श्रीमती शिल्पी गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल गुप्ता, श्री वरुण गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ सुमिता ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथियों, स्कूल के चारों सदनों और सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, तत्पश्चात कार्यक्रम का आरंभ किया गया।स्कूल के चारों सदनों के कैप्टन, हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा मुख्य अतिथियों की अगवानी के पश्चात तिलक सेरिमनी, लैंप लाइटनिंग और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल के हेड बॉय विश्व और स्कूल की हेड गर्ल जान्हवी को शैसे और बैज पहनाकर उन्हें पद की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही स्कूल के चारों सदनों से चुने हुए कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट, कल्चरल हेड, स्पोर्ट्स हेड, एकेडमिक हेड और डिसिप्लिन हेड का चुनाव किया गया और उन्हें अपने पद की शपथ दिलवाई गई। विद्यार्थियों की देशभक्ति परक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर किया और सभी के मन में स्वतंत्रता सेनानियों की याद को विद्यालय की छात्रा कीर्ति ने ताजा कर दिया। मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल गुप्ता ने अपने अभिभाषण में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोग देश में हर जगह राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करते हैं, आजादी के इस पावन महोत्सव को भारत के प्रत्येक हिस्से में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है,उन्होंने देश की तरक्की और उपलब्धियां का भी गुणगान किया, भावी नागरिकों से देश में शांति और अपने देश के प्रति सम्मान की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया, हमेशा देश के लिए कुर्बान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, देश के रक्षक और सेना के सम्मान का आह्वान करते हुए एक पेड़ देश के नाम लगाने का संदेश दिया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ० सुमिता ठाकुर ने सभी अलंकृत विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और स्टूडेंट काउंसिल के बच्चों से अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत से निभाने के लिए कहा। अपने जीवन में कड़ी मेहनत करते हुए विपरीत परिस्थितियों पर विजय हासिल करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , प्रधानाचार्या, स्कूल स्टाफ और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी अध्यापकों को कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीरों एवं महापुरुषों के बलिदान की देन है स्वतंत्रता दिवसः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

Thu Aug 15 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के तहत् कुवि में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। कुरुक्षेत्र, 15 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन […]

You May Like

Breaking News

advertisement