सोच समझकर किया कार्य दिलाता है पहचान: शिरीष मेहरोत्रा

बिटिया के जन्म पर बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने की 11000/- एफडी की घोषणा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : बरेली बार एसोसिएशन में बहुत ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने सयुंक्त रूप से एक साथ ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगीत के बाद सभागार में विचार गोष्ठी एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार के सचिव वीरेंद्र प्रकाश ध्यानी ने बारी बारी से जिला जज विनोद कुमार दुबे, एडीजे प्रथम हरेंद्र बहादुर सिंह एवं फैमिली जज त्रिपाठी जी को मंच पर आमंत्रित किया। उसके बाद बार एसोसिएशन सदस्यों ने मंच आसीन न्यायिक अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कमल सारस्वत, अरुण कुमार सक्सेना एवं अनिल कुमार भटनागर ने विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ प्रेषित की। यू पी बार काउंसिल के सदस्य शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि सोच समझकर किया कार्य ही एक उम्दा पहचान दिलाता है, इसलिए बिना सोचे समझे कभी भी किसी कार्य को नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के सही मायनों की पहचान हमे अपने सोच समझकर किए कार्यों से ही पहचानने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने अधिवक्ताओं के परिवार में पहली बेटी के जन्म होने पर 11000 रुपये की एफडी कराने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मृतक राशि 25000 से बढ़ाकर 50000 करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर कई अधिवक्ताओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभागार अधिवक्ताओं से खचाखच भरा हुआ था। इस मौक़े पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महादेव गौशाला के संरक्षक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक रोशा ने फहराया तिरंगा

Sat Aug 17 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : आज श्री महादेव गौशाला बाहरी मोहल्ला में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर महादेव गौशाला के संरक्षक अशोक रोशा ने गौशाला परिसर में तिरंगा फहराया श्री महादेव गौशाला की प्रबंध समिति ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीदों को श्रद्धांजलि दे देश पर मर […]

You May Like

advertisement