कुरुक्षेत्र में पौधारोपण अभियान को सराहनीय उपलब्धि मिली

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

जिला भर में करीब 50 हजार पौधे एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत लगाए गए।

कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त : कुरुक्षेत्र में पौधारोपण अभियान को सराहनीय उपलब्धि मिली है। उपायुक्त सुशील सारवान व जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कुरुक्षेत्र जिला के राजकीय विद्यालयों में करीब 50 हजार पौधे एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत लगवाए गए। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम मुहिम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर इस मुहिम को सफल बनाने के लिए की गई घोषणा के अनुसार कुरुक्षेत्र जिला के सभी विद्यालयों में वृहत स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिला संयोजक इको क्लब फार मिशन लाइफ नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार जिला कुरुक्षेत्र के समस्त राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। ज्यादातर फलदार पौधे जैसे आम, अमरूद, जामुन, शहतूत,नीम, पीपल आदि लगवाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवीदास पुरा में पौधारोपण किया। खंड शिक्षा अधिकारी, पिहोवा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में पौधारोपण किया। खंड शिक्षा अधिकारी बाबैन ने रामशरण माजरा स्कूल में पौधारोपण किया। कंवलजीत कौर अध्यक्ष जिला परिषद ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चढूनी जाटान में पौधारोपण किया। जिला संयोजक इको क्लब फॉर मिशन लाइफ नरेश शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाखली में पौधरोपण किया, खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरीफ गढ़ में पौधरोपण किया। अशोक कुमार आरती यादव, ज्योति, वीणा दुआ, सुनैना, मनोज कुमार, योगेश, देवेंद्र, कविता, मिशा, गिनी, चंद्रकांता इत्यादि ने पौधारोपण में सहयोग किया।
जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा जी पौधारोपण करते हुए तथा अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

Sat Aug 17 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता एवं संस्था के सभी […]

You May Like

advertisement