वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने देश की आजादी के क्षणों को याद किया।
कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त : अपनों द्वारा ठुकराए एवं घरों से निकाले गए बुजुर्गों ने भी प्रेरणा वृद्धाश्रम में स्थित शहीद स्मारक पर तिरंगा फहराकर देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे तथा बहुत से बुजुर्गों ने देश की आजादी के क्षणों को याद किया। इस मौके पर वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डा. सिंगला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सभी भारतवासियों के लिए गर्व और गौरव का दिन होता है। इस दिन हम सभी देशवासी उन शहीदों को स्मरण करते हैं जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर हमारे भारत को स्वतंत्र कराया। इस अवसर पर वायु सेवा निवृत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन सैनी जी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सब की शान है और इसके लिए सभी भारतवासी कुछ भी कुर्बानी देने को तत्पर हैं। डा. ममता सूद ने देशभक्ति की एक जोशीली कविता सुनकर सभी में जोश भर दिया। प्रेरणा वृद्धाश्रम को तिरंगा से पूरी तरह सजाया गया और आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का जोश देखने लायक था। देशभक्ति के गीतों की हरिकेश पापोसा ने सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डा. हरबंस कौर, संस्था की अध्यक्ष रेणु खुंगर, सीमा बिरला, राजकुमारी पवार सहित अनेक महिलाओं ने भागीदारी की। इस अवसर पर पूर्व वायु सैनिक पवन सैनी, कर्मबीर, अजय शर्मा, महेंद्र छोकर, इंद्र जांगड़ा, कुलदीप , कुलवंत , नवीन राठी, पवन कुमार सैनी, योगेश गुप्ता, सतवीर चहल, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, बलविंदर कौर, सीता, सरला, शकुंतला, सुरक्षा, चरणजीत, अश्विनी, जोगिंदर, बलदाऊ श्रीवास्तव, चंद्रकांत डी. ठक्कर, पंकज मेहता, विजय अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में शहीदी स्मारक पर सैल्यूट करते हुए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए।