16 करोड़ 40 लाख से बनने वाले नाले का डॉ. पवन सैनी ने किया शुभारंभ

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

लाडवा पिपली रोड पर आधा दर्जन कॉलोनी वासियों को पानी निकासी से मिलेगी निजाकत : डा. पवन सैनी।
16 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनेगा पिपली लाडवा रोड पर नाला : डा. पवन सैनी।

लाडवा : पिपली लाडवा रोड पर 16 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से दोनो ओर बड़े नाले का निर्माण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने करोड़ों रुपए के बनने वाले इस नाले का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया। इस नाले के बनने से आधा दर्जन कॉलोनी की पानी निकासी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी इस नाले से कई गांवों व कालोनियों की पानी निकासी आसानी से होगी। पानी निकासी की समस्या कॉलोनी वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी। इस नाले के बनने से पिपली लाडवा रोड पर स्थित गणेश कालोनी, अटल नगर, शंकर कालोनी, किशनपुरा, अनाज मंडी, पिपली, छिंदा डेरा, डेरा पूरविया, गांव मथाना शामिल है। डॉ. पवन सैनी ने बताया कि बहुत लंबे समय से इन कॉलोनी को पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या थी अक्सर बरसात के समय में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन सभी कॉलोनी वासियों की समस्याओं को देखते हुए एक पर प्रपोजल तैयार किया गया और माननीय मुख्यमंत्री के सामने रखा गया माननीय मुख्यमंत्री ने इस प्रपोजल को स्वीकार करते हुए 16 करोड़ 40 लख रुपए से बनने वाले नारे के लिए प्रपोजल को स्वीकृति दी। पिपली लाडवा रोड पर नाला बना शुरू हो चुका है। डॉ. पवन सैनी ने बताया कि काफी समय से कॉलोनी वासी व गांव के सरपंच इस समस्या को लेकर उनके पास लगातार मिल रहे थे कॉलोनी और गांव से पानी निकासी की समस्या बहुत गंभीर थी। समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सथ कई बार बैठके हुई। सबका प्रपोजल तैयार करके विभाग को भेजा गया जहां पर माननीय मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए स्वीकृति देते हुए इस कार्य करने की अनुमति दी। डॉ. पवन सैनी बताया कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई है, भय, भष्टाचार व भाई- भतीजावाद, विकास में असमानता करने वाले क्षेत्रवाद से आजादी दिलाई है। युवाओं को सरकारी नौकरिया पाने में पर्ची-खर्ची से, लोगों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ पाने के लिए दफ्तर, दरखास्त और दस्तावेज से, उद्यमियों व कारोबारियों को लालफीताशाही से, गांवों को लाल डोरे के बंधन से, महिलाओं को रसोई के धुएं से आजादी दिलवाई है। पिछले दिनों सरकार ने किसान हित में कुछ नए निर्णय लिए है, जिनमें अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को हमने जड़ से खत्म कर दिया है। साथ ही पिछले आबियाने को 133 करोड 55 लाख 48 हजार रुपए की बकाया राशि भी माफ कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की तरह ही प्रदेश में भाजपा तीसरी बार अपनी सरकार बनाकर इतिहास रचेगी। पवन सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है और अब कांग्रेस झूठ का सहारा ले रही है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पवन सैनी ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ परोसना है। इस अवसर पर सरपंच किशनपुरा , सरपंच राजेश कुमार, नरेंद्र मथाना, सतनाम सिंह, डा सचिन गुप्ता, बरखा राम सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement