जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी पुलिस आरक्षी परीक्षा के संबंध में सर्व संबंधित को ब्रीफ कर दिए गए निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन दिनांक 23, 24,25 तथा 30, 31 अगस्त को जनपद बरेली में 29 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा को सकुशल सम्पादन करने के लिये आज दिनांक 17.08.2024 को पुलिस लाइन के रामगंगा सभागार में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर लगे पुलिसकर्मियों को आने वाली परीक्षार्थियों की चेकिंग फ्रिस्किंग करने , HHMD का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण एलआईयू कर्मियों द्वारा दिया गया।
इसके उपरान्त अपराह्न 04.00 बजे पुलिस लाइन रविन्द्रालय सभागार में सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी बरेली के द्वारा ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग में नोडल अधिकारी प्रशासन अपर जिलाधिकारी, बरेली के द्वारा कोषागार से सभी परीक्षा केन्द्रों में सामान ले जाने, पऱीक्षा कराने व सामान वापस जमा करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। पुलिस के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली द्वारा भर्ती बोर्ड़ से प्राप्त पीपीटी के माध्यम से परीक्षा में तैनात सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों व जिम्मेदारियों के संबंध में अवगत कराया गया। ब्रीफिंग के दौरान कार्यदायी संस्था, संचालन व सुरक्षा के अधिकारियों के द्वारा भी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा विवरण पुस्तिका में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः शब्द व शब्द अनुपालन करने के संबंध में अवगत कराया गया। भर्ती बोर्ड़ के प्रेक्षक श्री आकाश तोमर कमांडेंट पीएसी के द्वारा किस समय क्या करना है, समय का विशेष ध्यान देने के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एसओपी का अनुपालन कर परीक्षा को सकुशल सम्पादित करने की जानकारी दी गयी ।
जिलाधिकारी बरेली महोदय के द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टाफ से केन्द्रों तक परीक्षार्थिय़ों के पहुचने में कोई व्यवधान ना हो तथा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के पास रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराने तथा 30,31 अगस्त को जनपद में उर्स के कार्यक्रम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता के साथ कार्यवाही करते हुए पऱीक्षा के सकुशल संचालन के लिये ब्रीफ किया गया तथा 21.08.2024 को प्रस्तावित रिहर्सल में सर्व-संबंधित को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया।महोदय द्वारा सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनायें संदेश भी दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी, किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर बैठे

Sun Aug 18 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में बैंक कर्मचारियों ने किसानों के साथ की धोखाधड़ी, किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठे धरने पर। जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा के कर्मचारीयों द्वारा किसानों को लोन दिलाने के नाम पर शोषण एवं धोखाधड़ी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement