तेजी से बदलते बाजार की तुलना और तेज रफ्तार से आगे बढ़ना होगा : कार्तिक मोहिंद्रा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

हिसार : सीग्राम रॉयल स्टेग ने रॉयल स्टेग डबल डार्क पीटी विस्की को लॉन्च किया।
इस मौके पर पनोर्ड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्किटिंग अधिकारी कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग पेशकशों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता को देखते हुए सीग्राम रॉयल स्टेग ने रॉयल स्टेग डबल डार्क विस्की को बाजार में लाया गया है। भारतीय अनाज से बनी सिप्रट के साथ मिश्रित तांबे के बर्तनों डबल डिस्टिलड़ कर इसे तैयार किया जाता है। इसके अलावा इसकी क्वालटी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया और कम्पनी इसकी शुद्धता के प्रमाण का वादा करती है।
पनोर्ड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्किटिंग अधिकारी कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि विस्की प्रेमी लोगो के लिए रॉयल स्टेग डबल डार्क विस्की के उत्पादन को लेकर मै काफी रोमांचित हूं। इस का उत्पादन वर्तमान में असम और हरियाणा में ही है। शीघ्र ही अन्य प्रदेशों में भी उपलब्ध होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मौसम की स्थिति को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया सावधान

Sat Aug 24 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया सचेत, खानपान में सावधानी जरूरी। कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त : मौसम की बनी स्थिति को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। कभी आसमान में बरसात के बादल तथा कभी मौसम में उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों […]

You May Like

Breaking News

advertisement