मौसम की स्थिति को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया सावधान

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया सचेत, खानपान में सावधानी जरूरी।

कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त : मौसम की बनी स्थिति को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। कभी आसमान में बरसात के बादल तथा कभी मौसम में उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा खाने पीने में सावधानी की सलाह दी है, क्योंकि इस मौसम में हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है। मौसम के कारण भारी चीजें ठीक से डाइजेस्ट नहीं हो पाती हैं। वहीं अगर इस मौसम में खाने पीने में लापरवाही बरती या कुछ गलत खा लिया तो फूड पॉइजनिंग होने का रिस्क भी काफी बढ़ जाता है। डा. संदीप छाबड़ा के अनुसार खाने में फूड प्वॉइजनिंग के बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं और खाने के जरिए हमारे शरीर में पहुंचकर ये बैक्टीरिया ज़्यादातर गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्रैक्ट को परेशान करते हैं। फूड पॉइजनिंग होने पर लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसी समस्या होती हैं। इसलिए हमें मौसम के हिसाब से अपने खानपान को लेकर बहुत सजग रहने की जरूरत होती है। डा. छाबड़ा ने बताया कि साल्मोनेला बैक्टीरिया का एक समूह होता है जो ज्यादातर अधपके खाने में पनपता है।
डा. संदीप छाबड़ा जानकारी देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

Sat Aug 24 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। छात्र-छात्राओं ने अनेक सुंदर प्रस्तुतियां देकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जय राम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण […]

You May Like

Breaking News

advertisement