11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का समापन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : 11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन रविवार को मास्टर्स के मुकाबले हुए। युवाओं से ज्यादा इसमें वेटरन खिलाड़ियों ने जोश दिखाया और एक एक प्वाइंट के लिए संघर्ष किया। ‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम दिन मास्टर्स कैटेगरी के फाइनल मैच खेले गए। इसमें 39 वर्ष से अधिक आयु के वेटरन पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस वर्ग में वेटरन पुरुषों को छह कैटेगरी (39+, 49+, 59+, 64+, 69+, 74+) और वेटरन महिलाओं को दो कैटेगरी (39+, 49+) में रखा गया। लखनऊ के एमएन खरे (वेटरन 74+), गौतमबुद्ध नगर के मेजर जनरल आरएन मसालदान (वेटरन 69+), लखनऊ के एचएस नेगी (वेटरन 64+), प्रयागराज के दीपक सिंह (वेटरन 59+), सुल्तानपुर के अभिषेक मनी (वेटरन 49+) और आगरा के सौरभ पोद्दार (वेटरन 39+) ने अपने अपने वर्ग में जीत हासिल की। महिला वर्ग में बरेली की पल्लवी सिंगला (वेटरन 39+) और बरेली की ही डा.अनीता नाथ (वेटरन 49+) अपने अपने वर्ग में चैंपियन बनीं। यूपीटीटीए के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, यूपीटीटीए के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अरुण बनर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर एनके लाहिरी, अंतरराष्ट्रीय ब्लू बैज अंपायर बने अमित सिंह, बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान, श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डा. प्रभाकर गुप्ता, टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

—-फाइनल में यह रहा परिणाम—-
पुरुष—-
वेटरन कैटेगरी 39+ —- प्रथम- सौरभ पोद्दार (आगरा), द्वितीय- अनिल सेन (मुरादाबाद), तृतीय- सचिन (लखनऊ)
वेटरन कैटेगरी 49+ —- प्रथम- अभिषेक मनी (सुल्तानपुर), द्वितीय- अनिल जाजो (गाजियबाद), तृतीय- दिलीप सेन (कानपुर)
वेटरन कैटेगरी 59+ —- प्रथम- दीपक सिंह (प्रयागराज), द्वितीय- सरोज कुमार पांडेय (प्रयागराज), तृतीय- उपेंद्र अग्रवाल (मुरादाबाद)
वेटरन कैटेगरी 64+ —- प्रथम- एचएस नेगी (लखनऊ), द्वितीय- आरके टंडन (लखनऊ), तृतीय- एएम श्रीवास्तव (लखनऊ)
वेटरन कैटेगरी 69+ (पुरुष) —- प्रथम- मेजर जनरल आरएन मसालदान (गौतमबुद्ध नगर), द्वितीय- सुरेंद्र कुमार विंदिया (गौतमबुद्ध नगर), तृतीय- संजय मुंशी (प्रयागराज)
वेटरन कैटेगरी 74+ (पुरुष) —- प्रथम- एमएन खरे (लखनऊ), द्वितीय- कर्नल शिव कुंजरू (आगरा)
महिला—-
वेटरन कैटेगरी 39+—- प्रथम- पल्लवी सिंगला (बरेली), द्वितीय- मृदुला पास्टर (बरेली), तृतीय- विनीता मेघरान (बरेली)
वेटरन कैटेगरी 49+—- प्रथम- डा.अनीता नाथ (बरेली), द्वितीय- शालिनी गोयल (बरेली), तृतीय- रेखा गुप्ता (लखनऊ)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मारवाड़ी युवा मंच के सफल कार्यक्रम साइकिल चला कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

Mon Aug 26 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवामंच द्वारा आयोजित साइक्लोथन 4 के अंतर्गत आज साइक्लोन लोगों ने शहर की सड़कों पर साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दियाबरेली प्रेम नगर स्थित सीआई पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आज सुबह कैंट विधायक संजीव अग्रवाल में साइकिल रैली को […]

You May Like

Breaking News

advertisement