संतकबीरनगर: जूनियर आयुवर्ग बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्सप्रतियोगिता का शुभारंभ

संत कबीर नगर 30 अगस्त 20 24
उप क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है की उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेजर ध्यान चंद्र जी के जन्म दिवस
(29) अगस्त के उपलक्ष
मैं राष्ट्रीय खेल दिवस 20 24 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय
जूनियर आयुवर्ग बालक / बालिकाओं की एथलेटिक्स
प्रतियोगिता का शुभारंभ
श्री रमेश प्रसाद सचिव जिला
एथलेटिक्स संघ तथा डॉक्टर श्री सच्चे लाल निषाद प्रधानाचार्य
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज चकदाही
संत कबीर नगर द्वारा किया गया
श्री मनोज यादव प्रशिक्षक खेलो
इंडिया तथा श्री विमलेश धुरव
प्रशिक्षक हैंडबॉल द्वारा अतिथियों को बैच एव बुके
देकर स्वागत किये उसके उपरांत 100 मी० बालक दौड़
को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जनपद के 150 बालक /
बालिकाओं ने प्रतिभाग किया
उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ प्रथम अभय सुमन द्वितीय
स्थान पर तबरेज कुशलावती
यादव तथातृतीय स्थान पर
राजन एवं रेनू ने प्राप्त किया
200 मीटर दौड़ में प्रथम
अमरजीत यादव निशा द्वितीय
सुशील सुंदरी तृतीय स्थान पर
तरनजीत अंशिका ने प्राप्त किया इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विकास कुमार मानसी द्वितीय स्थान पर
शशि नेहा तथा तृतीय स्थान
पर सनी यादव अंशिका राय ने
प्राप्त किया / 800 मीटर दौड़ में
प्रथम स्थान पर दिनेश यादव रजनी द्वितीय स्थान पर आलोक यादव रोशनी तथा तृतीय
स्थान पर संजय एवं सृष्टि ने प्राप्त किया 1500 मीटर दौड़
प्रथम अतुल प्रिया सिंह द्वितीय राजकुमार समृद्धि एवं तृतीय स्थान पर निहाल वंशिका
प्राप्तकिया 300 मीटर दौड़
मैं प्रथम अनीश मानसी द्वितीय स्थान पर सत्यम अंकिता
तृतीय विनय प्रिया ने प्राप्त किया लंग जंप में प्रथम स्थान पर राघवेंद्र सृष्टि तृतीय
अमन तनु एवं तृतीय स्थान पर बरकत अली एवं परी ने किया
प्राप्त उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण संपन्न कराने में
श्री दीपकयादव श्री संदीप कुमार श्री अनुज श्री मनोज
यादव खेलो इंडिया प्रशिक्षक
श्री यादवेंद्र यादव मानदेय कुश्ती
प्रशिक्षक श्री विमलेश धुरव
मानदेय हैंडबॉल प्रशिक्षक
श्री राज सिंह श्री संदीप यादव
श्री अनुज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर श्रीमती कंचन शुक्ला
सहायक व्यायाम
शिक्षिका अनूप पांडे जिला सामान्यक दिव्यांगजन बस्ती
जिला फुटबाल संघ के
समस्त कर्मचारी एवं
खेल प्रेमी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संत कबीर नगर: 20 24 सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन के क्रम में

Fri Aug 30 , 2024
संत कबीर नगर 30 अगस्त20 24 सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन के क्रम मेंबताया है की अर्हता तिथि 01जनवरी 20 25 के आधार परसर्विस मतदाताओं से संबंधित निर्वाचन नामावलियों के अंतिम भाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है […]

You May Like

Breaking News

advertisement