बरेली: आबकारी पुलिस व थाना सुभाषनगर, बरेली की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 95 लीटर अवैध स्प्रिट, 05 लीटर तैयार अवैध शराब, 517 खाली पव्वे, एक इलेक्ट्रिक हीट सीलर पैकिंग मशीन व अवैध शराब बनाने के उपकरण एवं एक कार व दो मोटर साईकिल बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आबकारी पुलिस, बरेली व थाना सुभाषनगर, बरेली की संयुक्त टीम द्वारा सिठौरा रोड वार्ड नं0 12 में स्थित मकान से कुशमेन्द्र कुमार उर्फ भूरा पुत्र राममूर्ति लाल नि0 87क सिठौरा वार्ड नं0 12 सराय तल्फी मुस्तकिल थाना सुभाषनगर बरेली को अवैध शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया, जिसके घर से 02 प्लास्टिक कैन में लगभग 95 लीटर स्प्रिट, नकली लेवल छपा सोल्जर ब्रांड के 517 खाली टेट्रा पव्वे, अवैध देशी नकली शराब सोल्जर ब्रांड के 05 पव्वे प्रत्येक पव्वा 200 ml कुल मात्रा 1 ली0, एक इलेक्ट्रिक हीट सीलर पैकिंग मशीन, 07 अदद वेगा क्विक, एक प्लास्टिक के डब्बे में लगभग 400 ml केरामल, लगभग 250 ग्राम यूरिया, एक सिरिंज 60 ml, एक सूजा, एक 20 लीटर के प्लास्टिक की बाल्टी में लगभग 5 लीटर तैयार नकली शराब, एक अदद कैंची, एक अदद पेंचकश तथा एक मारुती कार स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नं0 UP25BF2358, एक अदद मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस UP25CK6427, एक अदद मोटर साईकिल हीरो डिलक्स रजिस्ट्रेशन नं0 UP25DW5102 बरामद की गयी। गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त कुशमेन्द्र कुमार उर्फ भूरा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह स्प्रिट व केरामल तथा यूरिया आदि मिलाकर नकली शराब बनाता था तथा अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वाहन कार व मोटर साईकिल से अवैध शराब को ले जाकर बेचते थे । अभियुक्त कुशमेन्द्र कुमार उर्फ भूरा पुत्र राममूर्ति लाल नि0 87क सिठौरा वार्ड नं0 12 सराय तल्फी मुस्तकिल थाना सुभाषनगर बरेली के विरुद्ध थाना सुभाषनगर पर मु0अ0सं0 473/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 274/275/318/319/336/338/340 बी.एन.एस पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:सीबीगंज थाना क्षेत्र में बरेली- रामपुर हाईवे किनारे एक अज्ञात का मिला शव, फैली सनसनी नहीं हो सकी शिनाख्त जांच में जुटी पुलिस

Sat Aug 31 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में बरेली-रामपुर हाईवे किनारे एक अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पुलिस ने छानबीन के बाद मृतक के शव का पंचनामा भर […]

You May Like

Breaking News

advertisement