बलिया पुलिस द्वारा नकबजनी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

यशपाल सिंह

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 2660/ (दो हजार छः सौ साठ) रुपये व चोरी की चार बोरी गेहूँ व चावल बरामद ।पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर महोदय* द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी/ लूट /नकबजनी/ की रोकथाम हेतु अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री आशीष मिश्र व प्रभारी निरीक्षक पकड़ी श्री राजेन्द्र प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना पकड़ी, बलिया पुलिस को मिली सफलता।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी संजीत कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 हीरा लाल श्रीवास्तव ग्राम गौरी थाना पकड़ी जि0 बलिया द्वारा दिनांक 28.08.2024 को एक प्रार्थाना पत्र देकर शिकायत किया गया कि मेरे घर पर कोई नही था ताला बन्द था। मैं करीब दोपहर 12.30 बजे लगभग एक माह बाद अपने घर पर आया था। अपने घर का दरवाजा खोला तो देखा की मेरे आंगन में दो कमरो का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाने पर देखा कि गेहूँ चावल बिखरा हुआ था दो ड्रम में रखा गेहूँ 8 कुन्टल चावल 9 कुन्टल व फूल का बर्तन व टूल्लु पंप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गयी ।

इसी क्रम में दिनांक 30.08.2024 को उ0नि0 श्री बृजकिशोर दूबे मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना के आधार पर अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1. वशिष्ट कुमार पुत्र ऋषिदेव निवासी पचवार थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष 2.उमेश कुमार राजभर पुत्र श्री रामदिली राजभर निवासी चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष को फुटलहवा बाबा मंदिर उससा से समय 02.20 am पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से उक्त चोरी का सामान बेचने से कुल 2660 रूपये व अभियुक्तगण के निशानदेही से चुराए गये शेष चार बोरी गेहूँ चावल बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवीही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. वशिष्ट कुमार पुत्र ऋषिदेव निवासी पचवार थाना रसड़ा जनपद बलिया
  2. उमेश कुमार राजभर पुत्र श्री रामदिली राजभर निवासी चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया

बरामदगी
कुल रु0 2660/- रूपये ( नोट )

सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 140/2024 धारा 331(4), 305(A), 317(2) BNS थाना पकड़ी, जनपद बलिया

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास

अभियुक्त उमेश कुमार राजभर
(a) धारा 8/21 NDPS Act थाना नगरा, बलिया
(b) मु0अ0सं0 54/2014 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नगरा, बलिया
(c) मु0अ0सं0 989/2017 धारा 457/380 भादवि थाना रसड़ा, बलिया
(d) मु0अ0सं0 140/2024 धारा 331(4), 305(A), 317(2) BNS थाना पकड़ी, जनपद बलिया

अभियुक्त वशिष्ट कुमार
(a) मु0अ0सं0 117/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना नगरा, बलिया
(b) मु0अ0सं0 124/2021 धारा 41, 411, 413, 414 भादवि थाना नगरा, बलिया
(c) मु0अ0सं0 239/2021 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना नगरा, बलिया
(d) मु0अ0सं0 140/2024 धारा 331(4), 305(A), 317(2) BNS थाना पकड़ी, जनपद बलिया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

  1. उ0नि0 श्री बृजकिशोर दूबे थाना पकड़ी जनपद बलिया
  2. उ0नि0 श्री हरीश यादव थाना पकड़ी जनपद बलिया
  3. का0 रवि साहू थाना पकड़ी जनपद बलिया
  4. कां0 रवि कुमार गुप्ता थाना पकड़ी जनपद बलिया
  5. का0 गिरिजेश कुमार थाना पकड़ी जनपद बलिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनपद के कुल-15 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं निर्विघ्न रुप से कराया गया सम्पन्न

Sat Aug 31 , 2024
यशपाल सिंह की रिपोर्टजनपद के कुल-15 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं निर्विघ्न रुप से कराया गया सम्पन्नपुलिस भर्ती बोर्ड एवं शासन से निर्गत निर्देशों/नियमों को किया गया पुर्णतः पालन । दोनो पालियों की परीक्षा में कुल 72.90 प्रतिशत अभ्यर्थीयों […]

You May Like

Breaking News

advertisement