शहीद दरोगा मनोज मिश्रा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, एमएलसी को सौंपा ज्ञापन-नौंवी पुण्यतिथि पर जांच कराकर सच्ची श्रद्धांजलि दे सरकार- अमित तोमर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फरीदपुर ,रामपुर बरेली क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कुंवर महाराज सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित ज्ञापन सौंप कर लखीमपुर के गांव हरिदासपुर निवासी थाना फरीदपुर में तैनात रहे शहीद दरोगा मनोज मिश्रा हत्याकांड की नौवीं पुण्यतिथि पर सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार अमित कुमार सिंह तोमर ने ज्ञापन देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह केंद्र सरकार को अपनी संस्तुति देते हुए उक्त मामले की सीबीआई जांच कराए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए तथा शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के परिजनों को भी न्याय मिल सके। शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के पिता श्याम मुरारी मिश्रा को न्याय पाने के लिए प्रदेश सरकार से मांग करते-करते अब सीबीआई जांच हेतु हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाना पड़ा है। जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएएस इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की सरकार बनेगी तो मनोज मिश्रा हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाएगी लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। अब समय है नौवीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार संस्तुति करते हुए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच कराए। 9 सितंबर 2015 को हुई घटना की जांच करने के लिए तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना फरीदपुर में आकर जांच की थी और कई बिंदु ऐसे मिले थे कि सीबीआई जांच के लिए भाजपा टीम भी संतुष्ट थी लेकिन सरकार बनने के बाद अपने वादे भूल गई। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने आश्वासन दिया की पत्र को माननीय मुख्यमंत्री को आज ही भेज दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पंडित सुनील शर्मा, सुरेश पाल सिंह, प्रदीप सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह चौहान, धर्मवीर राठौर, प्रदीप सक्सेना, अमर सिंह कश्यप, जीत प्रकाश कश्यप, शेखर सिंह सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्मचारी के थप्पड़ मारने के विरोध में धरने पर बैठकर शुरू की हड़ताल

Wed Sep 4 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : नगर निगम के कर्मचारियों को पर्यावरण अभियंता द्वारा थप्पड़ मारे जाने के विरोध में मंगलवार को नगर निगम कर्मचारी धरने पर बैठ गये। तथा पर्यावरण अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। नगर- निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मिशन पाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement