दिलशादपुर में सुचारू रूप से हो रहा चकबंदी तरमीम कार्य

संवाददाता –विजय दुबे

तेजीबाजार–(जौनपुर)–
स्थानीय क्षेत्र के दिलशादपुर गांव में 60 से अधिक वर्षों बाद चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने वाला है जिसके लिए तरमीम का कार्य बड़ी ही तेज गति से चल रहा है, जिसमें क्षेत्रीय किसान चकबंदी अधिकारियों का भरपूर सहयोग कर रहे है, वही जानकार बुजुर्ग लोगों का कहना है कि लगभग 60 से 70 वर्षों के बाद दिलशादपुर में चकबंदी का कार्य हो रहा है।
चकबंदी लेखपाल इंद्रसेन सिंह तथा अंबुज सिंह ने बताया कि हम लोग चकबंदी प्रक्रिया के लिए तरमीम का कार्य कर रहे है, जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और क्षेत्रीय कास्तकारों द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है, समाजसेवी रविकर मिश्र अपने सहयोगियों के साथ इस कार्य को पूर्ण करवाने में बहुत मदद कर रहे है जो की सराहनीय है, चकबंदी लेखपाल ने ये भी कहा कि ऐसे कास्तकारों का सहयोग पाकर हमारा कार्य बहुत तेज गति से हो रहा है जल्द ही तरमीम का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री हरि मंदिर में चल रहे 64 वें विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्री राधा अष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत पठानकोट से पधारे परम पूज्य ने श्री मुख से भजन संध्या की रस प्रवाह में भाव पूर्ण भजनों की अविरल

Thu Sep 5 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत पठानकोट से पधारे परम पूज्य श्री हितशारण अतुल कृष्ण महाराज के श्रीमुख से भजन संध्या की रस प्रवाह में भाव पूर्ण भजनों की अवरिल गंगा […]

You May Like

Breaking News

advertisement