फिरोजपुर 04 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर बाजार रामसुखदास में तुलसी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर 100 पौधे श्रीमती उषा अग्रवाल और श्रीमती जनक शर्मा की ओर से भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में मंदिर कमेटी और अमृतवेला संस्था के सदस्य श्री सचिन नारंग, राजेश वासुदेव, प्रदीप चांनना, के सहयोग से तुलसी के पौधे वितरण किये गए।
इस मौके पर परिषद् के सचिव शिवेंद्र मछराल ने बताया के तुलसी वितरण का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है। इसका पहला कार्यक्रम 20 जुलाई को शुरू हुआ था और अब तक परिषद ने 15 कैंप शहर के विभिन्न विभिन्न मंदिरों में लगाए हैं। जिसमें लगभग 2000 से ज्यादा तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस तुलसी वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने का श्रेय श्री विनोद गोयल जी को जाता है जो प्रोजेक्ट के इंचार्ज हैं। उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है के संस्था पिछले 15 वर्षा से लगातार सावन के महीने में हर घर में तुलसी पहुंचाने का कार्यक्रम आयोजित कर पा रही है। इसमें श्री हुकुमचंद का बहुत योगदान रहता है। श्री विनोद गोयल जी ने बताया कि हमारा कार्यक्रम सिर्फ तुलसी के पौधे बांटना ही नहीं रहा। उस के गुनों और रखरखाव के बारे में भी विस्तार पूर्वक संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री सतीश ग्रोवर जी ने शहर के सभी मंदिरों के कार्यक्रमों में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए तुलसी मां की कैसे पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इसका विभिन्न विभिन्न बीमारियों में कैसे उपयोग कर सकते हैं। यह सर्वहितकारी ,
गुणकारी और औषधिय गुणों से भरपूर तुलसी प्रत्येक घर आंगन में आज के दिन अनिवार्य है। श्री सतीश ग्रोवर ने आगे कहा कि आज के दिन हमारी नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी होना आवश्यक है । परिषद के प्रधान श्री सुभाष चौधरी ने आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया। भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से सभी मंदिर मैनेजमेंट कमेटीयों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। जिन सदस्यों ने मंदिरों में तुलसी के पौधे बांटने के लिए भेंट किए उन सभी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके पर श्रीमती उषा अग्रवाल,और श्रीमती जनक शर्मा परिवार सहित उपस्थित रहे। श्री प्रकाश चंद श्री सुरेंद्र अग्रवाल श्री गुलशन धवन श्री अवतार सिंह श्री ओम प्रकाश श्री शिव कुमार श्री पुरुषोत्तम चावला श्री प्रवेश कुमार श्री साजन वर्मा गुलशन चावला श्री निर्मलजीत श्री अनिल कुमार श्री कुलदीप बजाज श्रीमती संगीता बजाज श्री अजय ग्रोवर ,श्री के बी गौतम श्री राजकुमार ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।