जयराम पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जयराम पब्लिक स्कूल में शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र, 5 सितम्बर: देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल तथा अन्य अध्यापिकाओं ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए। छात्रा अंजलि ने पूर्व राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्रा आराध्या ने कविता की सुंदर प्रस्तुति दी। शिक्षक दिवस पर स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता, प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल और जयराम सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर सुरेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में संगीत अध्यापक घनश्याम ने ज्ञान का दीप सबसे बड़ा है गीत की प्रस्तुति दी। स्कूल की अन्य अध्यापिकाओं ने स्पीच, कविता और गीतों के द्वारा अपने भाव प्रकट किए। कार्यक्रम में टी.के. शर्मा ने सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में उनकी भूमिका के लिए सराहना की। एस.एन. गुप्ता ने शिक्षक दिवस पर कहा कि देश की उन्नति के लिए विद्यार्थियों के चरित्र के निर्माण का कार्य एक शिक्षक ही कर सकता है। श्रेष्ठ शिक्षक वही है जो सभी बच्चों को साथ लेकर चलता है और उनके जीवन पुष्प को खिलाता है। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा सदन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोनिका मेहता, मोनिका वैध, उज्ज्वला, रमा, रंजना इत्यादि अध्यापिकाएं भी उपस्थित रही।
शिक्षकों का सम्मान करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरू का ज्ञान छात्रों के सफल भविष्य का मंत्र : डा. एच.एस. गिल।

Fri Sep 6 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मैडिकल छात्रों ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया और अपने टीचरों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे वितरित किये। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, प्रिंसीपल […]

You May Like

advertisement