भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से शिवाला मंदिर खाई फेमें की में तुलसी वितरण के कार्यकर्म का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 07 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से तुलसी वितरण कार्यक्रम के तहत पहली बार फिरोजपुर शहर से बाहर जा कर शिवाला मंदिर गांव खाई -फेमे- की में तुलसी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। संस्था के नए सदस्यों के प्रयासों से खाई -फेमे- की के शिवाला मंदिर में फिरोजपुर शहर ब्रांच के सदस्यों ने पहुंचकर तुलसी के पौधों का वितरण किया। प्रयास का मुख्य उद्देश्य ब्रांच का गांवों तक प्रचार और प्रसार करना था और संस्था के साथ और लोगों को जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास किया गया जो कि बहुत ही सफल रहा।
इसके साथ ही परिषद की ओर से बी एन एस मेमोरियल स्कूल खाई -फेमे- की में विभिन्न विभिन्न किस्मों के 50 पोधे पर्यावरण संरक्षण हेतु लगाए गए। आज के समारोहों को सफल बनाने में श्री विजय शर्मा , प्रदीप सलवान और तरसेम ग्रोवर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्री सुभाष चौधरी, शविन्द्रर मछराल, निर्मल अरोड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल,नसीब सिंह, श्रीमती शक्ति चोपड़ा, श्रीमती नरेश ग्रोवर, श्रीमती सुनीता खना, श्रीमती रेनू धवन, और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जी परिवार की तरफ से आठ दिवसीय कार्यक्रम के अष्टम दिन भगवान श्री रामचंद्र जी का पावन चरित्र दिखाया गया।

Sun Sep 8 , 2024
फिरोजपुर 07 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= श्री जी परिवार की तरफ से कार्यक्रम के अष्टम दिवस के मुख्य सेवायत परिवार में रजनीश दहिया (एमएलऐ) देहाती,नीरू ऐरी-अनुराग ऐरी, लालचंद गोयल गौरव गोयल व सुभाष, दयाल मेडिकल हॉल वाले उपस्थित रहे। और प्रभु की लीला का आनंद प्राप्त किया। अष्टम […]

You May Like

Breaking News

advertisement