फिरोजपुर छावनी के राम बाग में श्रीजी परिवार द्वारा आयोजित दस दिवसीय रासलीला के नौवे दिन भक्तराज कालिया नाग मर्दन एवम अन्य लीला दर्शन चरित्र दिखाया गया

फिरोजपुर 08 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

फिरोजपुर श्रावणी के रामबाग में श्री जी परिवार द्वारा आयोजित दस दिवसीय रासलीला के नौवे दिन भगत राय कालिया नाग मर्दन एवं अन्य लीला दर्शन चरित्र दिखाया गया। कार्यक्रम में हजारो की संख्या में भक्तो ने हिस्सा लिया। रासलीला में शैलेंद्र कुमार लारोईया, हरीश गोयल , मनीष व युवराज ने विशेष सेवायत के रूप में हिस्सा लिया, जबकि प्रशाद की सेवा रिंकू गुप्ता, तरुण जोशी द्वारा की गई ।
कालिया नाग यमुना का पानी जहरीला कर देते थे तो भगवान कृष्ण ने नाग को नाच करवाकर उसका मर्दन किया। भगवान कृष्ण के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।
पियूष बांसल ने बताया कि दशक से रासलीला कर रहे बृज के सुप्रसिद्ध रामस्वरूप एवं रामवल्लभ द्वारा अपने 30 व्यक्तियों के माध्यम से विभिन्न किरदार अपनाकर भगवान कृष्ण की लीलाओ का चित्रण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रासलीला में आने वाले भक्तो के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था की जा रही है और रोजाना मंच को नौका विहार, फूल बंगला सहित अन्य तरीक्को से सजाया जा रहा है।
इस अवसर पर पियूष बांसल, राहुल ङ्क्षसगला, विजय बहल, प्रेम बहल, मनीश, दिवाकर मित्तल, हिमांशु, पियूष गुप्ता, अनिश, विपुल गोयल, अशोक, कपिल, गौरव, अभिषेक, साहिल, संदीप, एडवोकेट अविनाश गुप्ता, गोपी, गगन, विशाल शर्मा, रितू कटारिया, रीमा धवन, शालू, अनु नंदा, लक्ष्मी, शशि सहित अन्य उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement

call us