अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुई सरस काव्य संध्या

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय इंदिरा नगर में सुकवि हरिकांत मिश्र ‘चातक’ के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि सुभाष रावत राहत बरेलवी रहे। संचालन राज शुक्ल गजल राज ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपना गीत इस प्रकार प्रस्तुत किया –
*
कई चले अभियान यहाँ पर,हुई सर्व शिक्षा भी कैसी
कागज पर चल रहे आँकड़े, नहीं रही वह ऐसी- वैसी
छोटे बच्चे हमने देखे,मजदूरी कर समय बिताते
कोई बर्तन साफ कर रहा,कोई देखा जूठन खाते।
संयोजक कवि हरिकांत मिश्र चातक ने अपनी व्यंग्य कविता इस प्रकार प्रस्तुत की-
मेरी बीवी थी अनपढ़ और गवार
मेरा दोस्त आया बोला भाभी जी नमस्कार
वह बोली देवर जी यह कौन सी है कार
मेरी बीवी थी अनपढ़ हो गवार सरस काव्य संध्या में कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं के माध्यम से साक्षरता दर बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,दीपक मुखर्जी दीप, श्रीकांत मिश्रा, पवन अंचल, विनीत सक्सेना, राम कुमार कोली, डॉ अखिलेश गुप्ता, राम प्रकाश सिंह ओज, अश्वनी कुमार तन्हा, डॉ राजेश शर्मा ककरेली,उमेश अद्भुत, अभिषेक अग्निहोत्री, राज कुमार अग्रवाल, मनोज सक्सेना मनोज, रीतेश साहनी रमेश रंजन एवं मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह सितंबर की मासिक बैठक का किया गया आयोजन

Mon Sep 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह सितंबर की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक का आयोजन नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अमित कुमार पंत और एस ओ फायर हरीश भल्ला , आई .सी.ओ . कवलजीत सिंह जी* के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us