वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
गणेश महोत्सव के चलते प्रेरणा वृद्धाश्रम में आयोजित हुई भजन संध्या।
कुरुक्षेत्र, 8 सितम्बर : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम में श्री गणेश महोत्सव के चलते यहां रहने वाले बुजुर्गों की श्रद्धा एवं आस्था देखते ही बनती है। वृद्धाश्रम में प्रेरणा संस्था के सदस्यों एवं बुजुर्गों ने भक्ति भाव के साथ भजन संध्या का आयोजन किया। इस मौके पर गणेश महोत्सव के चलते नन्हे नन्हे बच्चों ने भी मनमोहन वाले सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। प्रेरणा के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि उनके जीवन का हर त्यौहार एवं उत्सव प्रेरणा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ ही है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों द्वारा भक्ति भाव से आयोजित श्री गणेश महोत्सव प्रेरणा परिवार के लिए भगवान का आशीर्वाद ही है। रविवार को वृद्धाश्रम रहने वाली बुजुर्ग बलविंदर कौर एवं क्षमा मल्होत्रा ने तो मधुर भजनों से सभी को प्रभु भक्ति में मग्न होकर नाचने के लिए विवश कर दिया। इस मौके पर भजनों व पूजन के कार्यक्रम में प्रेरणा के रामलाल सिंगला, संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर, आराध्या सिंगला, शिल्पा सिंगला, आशा सिंगला, आश्वी सिंगला एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि भगवान गणेश जी को विघ्न हर्ता माना गया है और वह सद्बुद्धि के दाता हैं। इसलिए जो भी इन 10 दिनों में उनकी भक्ति करेगा उसके जीवन के सभी कष्ट मिट जाएंगे। सभी विघ्न बाधाएं निश्चित ही दूर हो जाएंगी। इस अवसर पर दया शर्मा, विमला, सुशील शर्मा, निर्मला शर्मा, डोली इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में भजनों का गुणगान करते हुए व पूजन करते हुए।