मेदां केता में आयोजित आई.ए.पी. क्विज में आदेश के चिकित्सों ने की शिरकत

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में आयोजित आई.ए.पी. क्विज प्रतियोगिता में मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल के चिकित्सकों की टीम डिविजनल राऊंड में दूसरे स्थान पर रही हैं। यह जानकारी देते हुए आदेश अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डा. लव खन्ना और डा. रेणु शैली ने आदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। एम.डी. डा. गुणतास गिल ने इस उपलब्धि पर आदेश ग्रुप की तरफ से डा. लव खन्ना और डा. रेणु शैली को बधाई दी। डा. गुणतास गिल ने कहा कि मैडिकल के क्षेत्र में यह लार्ज स्केल की क्विज प्रतियोगिता रहती है जिसमें देशभर से काफी बड़ी संख्या में चिकित्सक शिरकत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्विज प्रतियोगिता चिकित्सकों का अनुभव बढ़ाने का कार्य भी करती है और आदेश अस्पताल के चिकित्सक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में शिरकत करते रहते हैं। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस.गिल ने भी डा. लव खन्ना और डा. रेणु शैली की प्रशंसा की और उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एच.ओ.डी. डा. गुरदीप सिंह धांजल एवं सहायक प्रोफेसर डा. प्रियंका कादियान मौजूद रहे।
डा. लव खन्ना और डा. रेणु शैली का उत्साहवर्धन करते एम.डी. डा. गुणतास गिल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मन की व्यथा भुला कर प्रभु की भक्ति करें : संत आत्मविभोर पुरी

Fri Sep 13 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पिहोवा, 13 सितम्बर : पवन मार्किट में महंत बंसी पुरी महाराज के सानिध्य में मनाएं जा रहे गणेश महोत्सव में शाम लाल खिल्लन, विनोद डोलिया, सुदर्शन आनंद, डॉ. अवनीत वडैच, डॉ. संदीप तिवारी, राज तिवारी, सुरेश बंसल, उमेश गोयल, तरुण बंसल, ओंकार शर्मा, सतीश कौशिक, तेजेंद्र […]

You May Like

advertisement

call us