हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में अखिलेश प्रथम,कल्पना,शोभा द्वितीय तथा शकुन तृतीय स्थान पर रहीं

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में हिंदी निबंध प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बड़े बाग रामलीला ग्राउंड के सामने द्वारिका पुरम कालोनी में हुआ। राष्ट्र भाषा बने हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें अखिलेश कुमार को प्रथम, शोभा सक्सेना और कल्पना को द्वितीय तथा शकुन सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त करके बाज़ी मारी। वहीं खटीमा के साहित्यकार राम रतन यादव ‘रतन’ तथा कर्नल पंकज अग्रवाल को हिंदी के अति विशिष्ट सम्मान से नवाज़ा गया।जिनको निबंध में सांत्वना पुरस्कार मिला उनमें कमल भाटिया,अविनाश चंद,प्रकाश चंद्र सक्सेना,अरुणा सिन्हा,सुधीर मोहन,मीरा मोहन,कविता सक्सेना,दिव्या सिंह,विजय कपूर,प्रीति सक्सेना,इरा सक्सेना,मंजू लता सक्सेना,अनिल कुमार गुप्ता,मुकेश सक्सेना रहे। सभी को सम्मान स्वरूप हार, शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव गीतकार रमेश गौतम,विशिष्ट अतिथि रणजीत पांचाले कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार, कवि इन्द्र देव त्रिवेदी तथा रणधीर प्रसाद गौड़ ने दिया। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा तथा सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया। खासतौर से मौजूद लोगों में निर्भय सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, राजेश सक्सेना, सुनील शर्मा, राजकुमार सक्सेना, रीता सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना,इं. डी. डी. शर्मा, सत्या शर्मा, राजीव सक्सेना,ए. एस. अग्रवाल सुनीता अग्रवाल, सरला चौधरी, सुधीर महान,डॉ. प्रणव गौतम आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लॉयंस विद्या मंदिर स्कूल में हिंदी दिवस पर हुए साँस्कृतिक कार्यक्रम

Sun Sep 15 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सिविल लाइंस स्थित लॉयंस विद्या मंदिर स्कूल ने हिंदी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया। हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मात्र भाषा के सम्मान में समूह गान, नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us