विश्व जागृति मिशन के तत्वाधान में 14 सितंबर को श्री हरि मंदिर में सुधांशु जी महाराज के हुए दिव्य प्रवचन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनके प्रवचनों को सुना । सुधांशु महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा— परमात्मा के दर से जुड़े रहिए और उनसे डरते भी रहिए। उनसे प्रार्थना कीजिए कि हे प्रभो ! हमारे जीवन से अविनय, उद्दण्डता जैसे सभी दोषों को दूर कीजिए हमारी मृगतृष्णा को शान्त कीजिए मन पर नियंत्रण करने की शक्ति दीजिए और संसार-सागर से हमें पार कीजिए।ऐसा करने से आप पापों से दूर रहेंगे और जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर उनके ही चरणों मे लीन हो जाएँगे ।
यदि दशा सुधारनी है तो पहले दिशा सुधारिए इसलिए अपने जीवन में भगवान् को प्रथम स्थान पर रखिए शेष सब उसके बाद। माता-पिता, भाई-बहन का चयन करना आपके हाथ में नहीं था किन्तु संगति चुनने का अधिकार परमात्मा ने आपको दिया है अतः जीवन में संगति का चयन सोच समझकर कीजिए।
जैसा व्यवहार आप अपने साथ चाहते हैं वैसा सबके साथ करना प्रारंभ कर दीजिए आपके जीवन में धर्म का प्रारंभ यहीं से होने लगेगा।
आप अपने घर को सजाते हैं, अपनी गाड़ी सजाते है, दुकान सजाते हैं,वस्त्र सजाते हैं शरीर सजाते हैं किन्तु जीवन सजाना भूल जाते हैं अब जीवन को सजाना आरम्भ कर दीजिए सब कुछ स्वयं सजता चला जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष ,मयंक साधु महानगर प्रचारक बीसलपुर, सुशील हार्मिलापी, रवि छाबड़ा, आदि ने पहुंचकर महाराज जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया । राकेश अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रीना अग्रवाल, वेद अग्रवाल, उमा रेलन ,अनिल रेलन, सुमित्रा गंगवार, महेंद्र गंगवार, मोहनलाल कालरा, रामबाबू अग्रवाल, मनोरमा सक्सेना, महेंद्र पाठक, इंदिरा खंडेलवाल ने स्वागत किया ।
श्री हरि मंदिर में महाराज जी के प्रवचनों को श्रद्धालुओं तक ठीक प्रकार से पहुंचने के लिए दोनों तरफ एलईडी लगाई गई। हाल तथा बाहर श्रद्धालुओं से भरे हुए थे । महा आरती के कार्यक्रम में विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल , पवन अरोड़ा, संदीप मेहरा, संजय गर्ग, महिला प्रधान ममता गर्ग ,सविता अरोड़ा आदि ने भाग लिया।
महाराज जी के कार्यक्रम में नीरज माथुर,राजकुमार चोपड़ा, संजय पाठक, विजय अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, शिवम सिंह, अजय अग्रवाल, महेंद्र पाठक, संजीव अग्रवाल ,सुरेश गुप्ता, रेनू अग्रवाल ,रेनू वाष्णेय,वंदना अग्रवाल, मधु सक्सेना ,प्रियंका मौर्या, किरण सिंह, दीपा त्रिपाठी, गीता जोशी, रेनू मिश्रा, नूतन मिश्रा, आदि की सक्रिय भागीदारी रही। मंच संचालन डॉक्टर गोविंद दीक्षित ने किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थ नमकीन के लिए गए नमूने

Sun Sep 15 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में खाद्य पदार्थ नमकीन के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किए गये जिसे जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। तथा यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us