हिन्दी साहित्य परिषद् और हिंदी विभाग द्वारा किया गया हिन्दी दिवस का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

अंबाला : डी.ए.वी. महाविद्यालय (लाहौर ) अंबाला शहर में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग द्वारा स्लोगन -लेखन, काव्य पाठ एवं राष्ट्र- गीत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य प्रो. राजीव महाजन ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके टंकण को समृद्ध परंपरा के रूप में अपनाने पर बल दिया। स्लोगन – लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्लोगन लेखन में एम. डी. एस. डी. महाविद्यालय से संस्कृति ने प्रथम , डी.ए.वी. महाविद्यालय (लाहौर ) अंबाला शहर से रुबी ने द्वितीय , देव समाज महाविद्यालय से खुशबू ने तृतीय व एस.डी. महाविद्यालय (अंबाला कैंट) से मोहित ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। काव्य -पाठ व राष्ट्रभक्ति- गीत प्रतियोगिता में बी. एस. सी. प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी ने प्रथम, एम. द्वितीय वर्ष की छात्रा नीरज ने द्वितीय , बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा स्कंधा ने तृतीय व एम. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा वृन्दा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. शिवानी डावर व डॉ. नरेंद्र ने निभाई । हिन्दी विभागाध्यक्षा डाॅ. रेखा शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के संयोजन में डाॅ. रचना, प्रो. निशा व डाॅ. शर्मिला ने सहयोग दिया।डाॅ.आर. एस. परमार, डाॅ. चांद,डाॅ.शान्त कौशिक व डाॅ. नरेन्द्र ने हिन्दी -दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।प्राचार्य राजीव महाजन और उप प्राचार्य डाॅ. आर. एस. परमार ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका चौधरी, डाॅ.सुखदेव , डाॅ. अतिमुक्त , प्रो.मीना मलिक,डाॅ.सुभाष, डाॅ. मधु , गोयल,प्रो.शालु, प्रो. पूजा आनंद, प्रो. हिमांशु शर्मा, प्रो. खुशबु , डाॅ. भूपीन्दर , प्रो. क्युट खरबंदा, डाॅ. गगनदीप कौर, प्रो.अनिल और डाॅ. जसमेर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आशिके रसूल का इस्तक़बाल,नबी की मोहब्बत का पैग़ाम दिया

Tue Sep 17 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सिविल लाइन स्थित नॉवल्टी चौराहे पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने टीम के साथ जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तक़बाल किया,इस मौके पर पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि हम सबके आक़ा दुनियाभर के लिये अमन और मोहब्बत का पैगाम लेकर आएं […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us