ओजोन परत संरक्षण हेतु पौधारोपण जरूरी : मिश्रा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रा नगर में सोमवार को विश्व ओजोन दिवस पर एक गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा ओजोन परत हमारी पृथ्वी और मानव की सुरक्षा कवच है । इसका घटता आकर गम्भीर चिंता का विषय है । इसको संरक्षित करने का सबसे सरल उपाय पौधे लगाना है ।इसलिए हम सभी अधिक से अधिक छायादार बृक्ष लगाएं । उन्होंने कहा कि तुलसी और एलोवेरा के पौधे भी ओजोन परत तथा पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि धरती की तीव्र गर्मी को देखते हुए हमें ए सी के प्रयोग पर नियंत्रण करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि विकास की आड़ में लाखों हरे -भरे वृक्षों के कटान पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसका एक ज्ञापन वन मंत्री को देने की सहमति हुई। इस वर्ष का पर्यावरण मित्र का सम्मान सुरेश बाबू मिश्रा को दिया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल प्रशस्ति पत्र और स्मृति-चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,विशिष्ट अतिथि कृष्ण स्वरूप सक्सेना, महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता,मंत्री गुुरुविन्दर सिंह,निर्भय सक्सेना, डाॅ रवि प्रकाश शर्मा प्रवीण कुमार शर्मा,अनुज कांत सक्सेना,उमेश कुमार गुप्ता एवं आई डी उपाध्याय ने प्रदान किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को पौधे बांटे गए।
गोष्ठी का संचालन संंस्था के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने किया। डॉ.रवि प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । गोष्ठी में अनेक लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आई एम ए हाॅल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव पद पर विजई प्रत्याशियों को दी गई शुभकामनाएं व बधाई

Tue Sep 17 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव जी को आई एम ए अध्यक्ष निर्वाचित पद पर विजई होने पर बहुत-बहुत बधाई, डॉ रतन पाल गंगवार जी को सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई, डॉ डीपी गंगवार जी को उपाध्यक्ष पद पर जीतने की […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us