वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : आम आदमी पार्टी के थानेसर से प्रत्याशी कृष्ण बजाज ने कहा कि कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों को कार्यकर्ता घर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष्ण बजाज ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या है। धर्मनगरी में किसी भी पार्टी ने रोजगार के लिए नही सोचा है। यहां कोई इंडस्ट्री तक नही लगाई गई है। युवा रोजगार की तलाश में विदेशों में पलायन कर रहे है। किसी ने भी आमजन की जीविका के बारे में नही सोचा है। आदमी के लिए जीविका पहले है। यदि उसे जीविका मिल जाए तो इससे उसका पूरा परिवार का पालन-पोषण हो जाता है। पार्टी के प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी ने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने पांच गारंटिया दी है जिनमें 24 घंटे मुफ्त बिजली, हर माह बेटियों-महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये देना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी फ्री बिजली, फ्री पानी, अस्पतालों में बेहतर ईलाज और सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की योजनाओं को घर घर पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार हरियाणा से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशाल खुब्बड़, गौरी बजाज, राजेश अरोड़ा, ललित चावला , विपिन धीमान, राजेश टाया, नाभि भावरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बातचीत करते आम आदमी पार्टी के थानेसर से प्रत्याशी कृष्ण बजाज।