आदेश अस्पताल में किडनी व मूत्र रोगों को लेकर लोगों को किया जागरूक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र : शुक्रवार को मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले रोगियों व लोगों को मूत्र रोग से सम्बंधित रोगों और किडनी की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। यूरोलॉजिस्ट डा. सौरभ गुप्ता ने बताया कि आदेश अस्प्ताल में यूरोलॉजी के अंतर्गत आने वाले सभी रोगों का उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विभाग के अंतर्गत मूत्र रोग की समस्याओं, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, मूत्र मार्ग में पथरी और सामान्य व कैंसर के आप्रेशन किये जाते हैं। वहीं उन्होंने लोगों को किडनी के प्रति जागरूक किया। डा. सौरभ गुप्ता ने कहा कि किडनी रोग गल्त खान-पान के कारण किडनी रोग का प्रभाव बढ़ता जा रहा है जोकि चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि किडनी डेमेज होने के बाद किडनी रोगी का जीवन डायलसिस पर निर्भर हो जाता है और फिर बात ट्रांसप्लांट तक आ पहुंचती है। इसलिए इस जटिल प्रक्रिया से गुजरने से बेहतर है कि किडनी का ध्यान रखा जाए। डा. सौरभ गुप्ता ने बताया कि आदेश अस्प्ताल में प्रोस्टेट का आप्रेशन व उपचार लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेप्रोस्कोपिक सुविधा आदेश अस्पताल में उपलब्ध है जोकि बेहद कारगर व लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि गुदूद के आप्रेशन व किडनी रोगों के उपचार में लेप्रोस्कोपिक तकनीक बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। क्योंकि लेप्रोस्कोपिक ओपन सर्जरी की तुलना में कम दर्द वाली है और इसमें रोगी को अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रहना पड़ता। डा. सौरभ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल संसाधानों व तकनीक और पीजीआई स्तर का उपचार शाहाबाद मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में दिया जा रहा है।
अस्पताल में पहुंचे लोगों से बातचीत करते डा. सौरभ गुप्ता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गीता के सिद्धान्तों और मूल्यों का छात्रों में होगा प्रचार-प्रसार : प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

Sun Sep 22 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।दूरभाष – 94161 91877 कुवि, केडीबी तथा इस्कॉन के बीच हुआ एमओयू। कुरुक्षेत्र, 20 सितम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा इस्कॉन (अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) के मध्य तीन पक्षीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us