एमपी गजब है! सिंगरौली में पोकलेन मशीन के बकेट से बच्चों को पार कराया गया नाला

स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश…8889284934

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के डाल पोकलेन की बकेट पर बैठाकर बच्चों को नाला पार कराया गया। सिंगरौली और सीधी जिले में नेशनल हाईवे का निर्माण पिछले 12 वर्षों से चल रहा है, लेकिन सड़क की हालत अभी भी खराब है।मोरवा स्थित भूसामोड पर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी भर गया था। एमपीआरडीसी ने निर्माणाधीन कंपनी को मार्ग सुगम कराने के लिए दबाव बनाया गया।  निर्माण में लगी कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन द्वारा पहले पंप लगाकर, उसके बाद रास्ते में खुदाई कर पानी निकालने की कोशिश की गई।हालांकि, इस काम की वजह से भूसा मोड व आसपास के रहने वाले लोगों को काफी लंबा घूम के जाना पड़ रहा था। सड़क निर्माण कंपनी ने पानी निकालने के लिए मार्ग में गड्ढा खोद दिया।वहीं, कुछ स्कूली बच्चों को पोकलेन मशीन की बकेट में बैठाकर नाला पार कराया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इसे अधिकारियों की लापरवाही बता रहे हैं। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /सतना रामपुर पुलिस ने पकड़े हाईवे के लुटेरे: समेत गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, राह चलते लोगों से करते थे लूटपाट

Sun Sep 22 , 2024
स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश.8889284934 सतना- सतना जिले की रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने सड़क चलते लोगों के साथ राहजनी-लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग से 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। हाईवे के लुटेरों के कब्जे से बाइक, मोबाइल फोन और नगदी भी जब्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us