विश्व हिंदू परिषद के पुण्यश्रलोका अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति विभाग बरेली ग्राम लौंगपुर ब्लॉक फरीदपुर के पंचायत घर सभागार में पुण्यश्लोका लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी की त्रिशताब्दी एवं रानी दुर्गावती जी की पंचशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुक्ति राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु एवं आयोजिका लौंग पुर की ग्राम प्रधान सुदामा तोमर रही , कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राखी चौहान मातृ शक्ति क्यारा ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मंचाशीन रहे मुख्यवक्ता श्रीमती चंद्रप्रभा मातृशक्ति विभाग प्रमुख , वक्ता कृष्णा शर्मा जी रा. स्वय.सेविका.समिति की पालक, योगा शिक्षिका एवम समाज सेविका श्रीमती विद्योत्मा आजाद रही। सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए प्रांगण में उपस्थित महिलाओं एवम बहिनों को जागरूक किया, महिला शक्ति में आत्म शक्ति उत्पन्न करने की प्रेरणा दी और लोक माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। डॉक्टर राखी चौहान ने कार्यक्रम के संचालन के साथ महिलाओं को निशुल्क परामर्श एवम महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की शिक्षा, महिलाओं के अधिकार,एवम महिलाओं को स्वालबी बनाने के लिए महिलाओं को जागरूक किया, चंद्रप्रभा ने विश्व हिंदू परिषद के बारे में महिलाओं और बहिनों को अवगत कराया पंचशताब्दी जयंती कार्यक्रम में वरुण तोमर , गजेन्द्र पाल सिंह, अर्पित सिंह राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल सहित समस्त ग्राम महिला उपस्थित थी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरद्वारी लाल बने आकस्मिक उद्घोषक कंपियर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Sun Sep 22 , 2024
आकस्मिक उद्घोषकों और कंपियरों की मांगों को सामने रखेगा संगठन विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों के आकस्मिक उद्घोषकों और कंपियरों ने की सहभागिता पवन कालरा (संवाददाता) बरेली : रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय रेडियो आकस्मिक उद्घोषक, प्रस्तोता संघ का गठन किया गया। कार्यक्रम में आकाशवाणी […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us