जयराम पब्लिक स्कूल में निरंतर चल रहा है ट्विनिंग प्रोग्राम 2024

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

ट्विनिंग प्रोग्राम 2024 में शुक्रवार को पहुंचे सरकारी स्कूल सारसा के विद्यार्थी।

कुरुक्षेत्र, 27 सितम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भी सरकार द्वारा संचालित ट्विनिंग प्रोग्राम 2024 के तहत छात्र मिलन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय सारसा के विद्यार्थी पहुंचे। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने विद्यार्थी तथा उनके नेतृत्व कर रहे अध्यापिकाओं उषा, कविता और पूजा का स्वागत किया। छात्र मिलन कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मिलकर अपना अपना परिचय दिया। उन्होंने विद्यालय की सभी लैब, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष आदि का भ्रमण किया। सारसा के विद्यार्थियों ने जिम में व्यायाम भी किया। अटल टिंकरिंग लैब में जाकर मोबाइल से कार चलानी सीखी। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल के मंदिर व हॉस्टल का भी दर्शन किया। बच्चों ने सैनिक स्कूल का भी भ्रमण किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को जलपान कराया गया। प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने कहा कि छात्र मिलन कार्यक्रमों से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस अवसर पर अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाएं मोनिका मेहता, प्रमिला शर्मा, अन्नू गुप्ता, सिमरन, कविता आदि भी मौजूद रही।
ट्विनिंग प्रोग्राम 2024 में भाग लेने वाले विद्यार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमित शाह ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीएम नायब सैनी के पक्ष में की वोटों की अपील।

Sat Sep 28 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। एक जिले का नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का विकास करने वाली एकमात्र सरकार है भाजपा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।लाडवा की जनता को नायब सैनी के रूप में मिला बना बनाया हुआ मुख्यमंत्री : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।लाडवा वाले मुख्यमंत्री को जिताएंग, लाडवा को हमने […]

You May Like

advertisement