लुप्त होती लोककला सांझी को बचाने के लिए फिल्मी सितारों ने किया आह्वान

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

यशपाल शर्मा, मेघना मलिक, राजेन्द्र गुप्ता, अखिलेन्द्र मिश्र, अवतार गिल ने भेजा निमंत्रण
विरासत सांझी उत्सव 2 अक्टूबर से शुरू।

कुरुक्षेत्र : हरियाणा नहीं अपितु उत्तर भारत की समाप्त होती लोककला के संवद्र्धन एवं संरक्षण के लिए विरासत दि हेरिटेज विलेज द्वारा आयोजित चौथे सांझी उत्सव के प्रोत्साहन के लिए फिल्मी दुनिया के सितारों ने लुप्त होती इस कला को बचाने के लिए लोक कलाकारों एवं ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया है लोक कलाकारों को वीडियो के माध्यम से निमंत्रण संदेश भेजा है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महासिंह पूनिया ने दी। उन्होंने बताया कि यशपाल शर्मा लगान, गंगाजल, दादा लख्मीचंद जैसी 250 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता हैं। फिल्मी अभिनेत्री मेघना मलिक अम्मा जी एवं लाडो के नाम से विख्यात हैं, उन्होंने तारे जमीं पर, चलते-चलते, पिंजर, कुछ न कहो, वास्तु शास्त्र जैसी 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि फिल्मी अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता जिन्होंने लगान, मोहल्ला अस्सी, गुरु, अपने, मुंबई से आया मेरा दोस्त, लाडो, मिशन कश्मीर तथा दादा लख्मी चंद जैसी 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। इसी प्रकार फिल्मी अभिनेता अवतार सिंह गिल ने शहंशाह, बादशाह, अग्निपथ, बागी, दिल है कि मानता नहीं, सडक़, बागबान, वज़ीर जैसी 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। चन्द्रकाता टीवी सीरियल में क्रूर सिंह के नाम से विख्यात फिल्मी अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र सरफरोश, लगान, अतिथि तुम कब जाओगे, दिल्ली 6 जैसी 100 से अधिक फिल्मों में कार्य किया है। फिल्मी अभिनेता संदीप बसवाना जिन्होंने सास भी कभी बहू थी, उड़ान, दिल दियां गलां आदि नाटकों एवं फिल्मों अभिनय किया है। डॉ. पूनिया ने बताया कि चन्द्रावल एवं लाडो बसंती जैसी हरियाणवी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता अनूप लाठर, दंगल सहित अनेक फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता जगबीर राठी सहित सभी ने सांझी उत्सव की लुप्त होती कला को फिर से पुर्नजीवित करने के लिए लोककलाकारों एवं ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया है। डॉ. पूनिया ने बताया कि विरासत द्वारा आयोजित यह चौथा सांझी उत्सव है। यह उत्सव 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक चलेगा जिसमें हरियाणवी खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्राह्मण समाज के स्तंभ डा. सत्य देव के निधन पर षडदर्शन साधुसमाज एवं समाजसेवी संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया।

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्राह्मण समाज के स्तंभ एवं ऋषभ औषधालय के संचालक डा. सत्य देव जो 23 सितंबर सोमवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में लीन […]

You May Like

Breaking News

advertisement