अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस एवं विश्व रेबीज़ दिवस का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस एवं विश्व रेबीज दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में मनाया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया की मेडिकल गर्भपात एक सुरक्षित तथा दर्द रहित तरीका है जिसमें गर्भपात के लिए दवाओं का उपयोग प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा परामर्श अनुसार किया जाता है, क्योंकि आजकल विवाहित दंपति जिनके पहले से बच्चे छोटे होते हैं और फिर से गर्भधारण हो जाता है इस असमंजस भरी स्थिति में समझ नहीं पाते क्या करें क्या ना करें इस परिस्थिति में हमेशा ही प्रशिक्षित चिकित्सक से सही परामर्श लें एवं दबाव का सेवन करें ताकि गर्भपात के दौरान कोई भी समस्या ना हो क्योंकि प्रशिक्षित चिकित्सक ही बता सकता है कि कैसे दवाएं खानी है जो की निम्नलिखित है, माइफप्रोस्टोल और मिसोप्रोस्टोल नामक दवाई दी जाती है। मिफोप्रोस्टोल गर्भाशय में गर्भ को बढ़ाने से रोकता है तथा मीसोप्रोसटल गर्भाशय की मांसपेशियों को सिकुड़ने में मदद करता है जिससे गर्भपात होता है इस दौरान निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे गर्भपात के बाद रक्तस्राव तथा पेट में दर्द हो सकता है गर्भपात के बाद एक दो सप्ताह तक रक्त स्राव होता है तथा गर्भपात के बाद डॉक्टर की सलाह लेना अति आवश्यक है इसके निम्नलिखित फायदे हैं जैसे यह सुरक्षित तथा दर्द रहित होता है घर पर ही किया जा सकता है गर्भाशय में कोई नुकसान नहीं होता इस अवसर पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबी गंज द्वारा एमटीपी किट का वितरण किया गया एवं इसके फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा विश्व रेबीज दिवस पर आम जनमानस के बीच रेबीज रोग के प्रति जागरूकता संदेश दिए गए एवं बताया गया कि रेबीज से बचाव ही इलाज है एवं जानवरों को सहलाएं परंतु सावधानी से तथा रेबीज के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें तथा जानवरों को रेबीज का टीका अवश्य लगवाएं रेबीज से लड़े जानवरों को प्यार से सहलाए एवं रेबीज को हराए जीवन को बचाए आदि संदेश दिए गए इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह ,श्रवण कुमार एवं वंदना चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण व 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा अभियुक्तगण व बाल अपचारी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व दो अदद स्पलैण्डर मोटर किया बरामद

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : गत दिवस दिनांक 28.09.2024 को वादी सुनील पुत्र जयसिहं निवासी ग्राम बिल्वा थाना भोजीपुरा जिला बरेली मय सुरेन्द्र पुत्र जयसिह , सुखपाल पुत्र डालसिह , सुरजीत पुत्र पूरनलाल ,देवदत्त पुत्र पन्नालाल नि0गण ग्राम […]

You May Like

Breaking News

advertisement