नामांकन प्रक्रिया से पूर्व, निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर लगाई फटकार, दिए निर्देश – डीएम

हसेरन

नामांकन प्रक्रिया से पूर्व, निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर लगाई फटकार, दिए निर्देश – डीएम

हसेरन ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का कार्य होना तय हुआ है l नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला अधिकारी राकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया l ब्लॉक मुख्यालय की गेट से लेकर ब्लॉक परिसर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया l ब्लॉक परिसर में कमियों को देख ब्लाक कर्मचारियों की लगाई फटकार l नामांकन कक्ष में कमियों को देख नाराजगी जाहिर की l ब्लॉक परिसर में सीसी रोड डलवाने की बात कही l जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशी व प्रस्तावक नामांकन कक्ष तक पहुंचे l कम से कम 2 अधिक से अधिक 3 व्यक्ति ही नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने की बात कही l सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाने की बात कही l ब्लॉक परिसर में बिजली , पानी, सड़क, को लेकर ब्लॉक कर्मचारियों की फटकार लगाई और दिशा निर्देश दिए l तिर्वा उप जिला अधिकारी जय करन क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा l नामांकन प्रक्रिया में लापरवाही ना देखी जाए l प्रत्याशी, प्रस्तावक ब्लॉक परिसर में प्रवेश करते समय मुख पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है l कोविड-19 संक्रमण के बारे में ब्लॉक कर्मचारियों को अवगत कराया l ब्लॉक परिसर में प्रपत्र पत्र बिक्री को लेकर भी वार्ता की l वही ब्लॉक संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधूरा कार्य देख दुकानदारों ने जताई नाराजगी, राहगीर परेशान

Tue Apr 6 , 2021
उमर्दा कन्नौज अधूरा कार्य देख दुकानदारों ने जताई नाराजगी, राहगीर परेशान जनपद कन्नौज उमर्दा कस्बे में सड़क मार्ग फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग का कार्य जारी है l फुटपाथ को लेकर सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है l जगह-जगह गिट्टी ब डस्ट डाली गई थी l जो […]

You May Like

advertisement